Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » KANPUR: जिले की सभी विधान सभाओं में मतदान सम्पन्न

KANPUR: जिले की सभी विधान सभाओं में मतदान सम्पन्न

⇒कानपुर जिले में 57.08 प्रतिशत मतदान
रिपोर्टः अखिलेश सिंह/राघवेन्द्र सिंह/धर्मेन्द्र कुमार
कानपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2022 में मतदान के तीसरे चरण में कानपुर जिले की 10 विधान सभाओं में मतदान सम्पन्न हुआ। इस बीच कई विधानसभा क्षेत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि मतदाता के वोट डालने से पहले ही उसका वोट किसी और ने डाल दिया। यह जानकारी उसे तब मिली जब वह अपना वोट डालने मतदान केन्द्र पर पहुंचा। इसी बीच कई क्षेत्रों में सुरक्षा बलों और प्रत्याशियों अथवा उनके समर्थकों के बीच नोक-झोंक होने की खबरें आती रहीं। इसी बीच तरह तरह की अफवाहें प्रकाश में आईं जिनका खंडन जिला प्रशासन द्वारा किया जाता रहा।
गोविन्द नगर विधान सभा क्षेत्र के रावतपुर स्थित रामलला स्कूल में मतदान के दौरान सपा प्रत्याशी सम्राट विकास के पोलिंग स्टेशन में अंदर घुसने का भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी और काफी देर पुलिस से बहस हुई लेकिन बाद में मामला शांत हो गया।
किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र में पंडित सूर्य नारायण विद्यालय में कांग्रेस समर्थकों ने घरों में पर्चियां डलवाई। वहीं बस्ते पर कांग्रेसियों की ओर से कसम खिलाकर भेजने पर भाजपा पार्षद के पति संदीप जायसवाल बिल्लू व अध्यापक अनिल बाजपेई ने विरोध किया तो पुलिस उन्हें थाने ले आई। बाद में भाजपाइयों के थाने पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें छोड़ा। इस बारे में एसीपी बाबूपुरवा ने सीसीटीवी चेक कराकर कार्रवाई करने की बात कही।
महाराजपुर विधान सभा क्षेत्र के चकेरी के जेके कॉलोनी स्थित मिल्टन स्कूल के बूथ के आसपास भाजपा के झंडे लगे होने पर सपा प्रत्याशी फतेह बहादुर गिल ने समर्थकों के साथ हंगामा किया। मौके पर पहुंचे एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक ने बूथ के आसपास लगे झंडे उतरवाकर मामला शांत कराया।
रमईपुर में 10 बजे से 11 बजे तक खराब रही इवीएम मशीन, मरम्मत के बाद मतदान शुरू हुआ।
महाराजपुर के नेवादा बौसर में भाजपाइयों द्वारा भगवा कलर के मास्क बांटे जाने की सपा कार्यकर्ताओं ने शिकायत दर्ज कराई। सूचना पर मजिस्ट्रेट व इंस्पेक्टर नर्वल जेके शर्मा ने लोगों को समझाकर शांत कराया।
महाराजपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सतीश महाना समर्थकों के साथ जरौली स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे। मतदान केंद्र के अंदर जाने के दौरान वहाँ पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से उनकी झड़प हुई। यह आरोप है कि भाजपा उम्मीदवार अपने कई समर्थकों के साथ मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश कर रहे थे। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका इस बात को लेकर उनकी झड़प हो गई।
किदवई नगर के सुभाष इंटर कालेज में ईवीएम काम न करने से 50 मिनट देरी से वोटिंग शुरू हुई।
कुछ मतदान केंद्रों पर बूथों के अंदर से मतदान कर्मियों ने प्रत्याशियों के एजेंटों को बाहर किया है। वहीं सरस्वती शिशु मंदिर आनन्दपुरी में बूथे में दिव्यांग की गाड़ी अंदर न जाने देने पर हंगामा हुआ लेकिन पुलिस बल ने समझाकर शांत करा दिया है।
जिले की सभी विधानसभाओं में मतदान का प्रतिशत इस प्रकार रहा
⇒प्रातः 9 बजे तक-
209-बिल्हौर में 6 प्रतिशत, 210-बिठूर में 5 प्रतिशत, 211-कल्यानपुर में 5.9 प्रतिशत, 212-गोविन्द नगर में 7 प्रतिशत, 213-सीसामऊ में 3 प्रतिशत, 214-आर्यनगर में 5.5 प्रतिशत, 215-किदवई नगर में 8 प्रतिशत, 216-कानपुर कैण्ट में 5.5 प्रतिशत, 217-महाराजपुर में 6 प्रतिशत व 218-घाटमपुर में 7 प्रतिशत रहा।
सभी विधानसभाओं में कुल मिलाकर 5.89 प्रतिशत रहा।
⇒प्रातः 11 बजे तक-
209-बिल्हौर में 18.9 प्रतिशत, 210-बिठूर में 17.25 प्रतिशत, 211-कल्यानपुर में 14.3 प्रतिशत, 212-गोविन्द नगर में 16.25 प्रतिशत, 213-सीसामऊ में 18 प्रतिशत, 214-आर्यनगर में 13 प्रतिशत, 215-किदवई नगर में 16 प्रतिशत, 216-कानपुर कैण्ट में 13.5 प्रतिशत, 217-महा राजपुर में 17 प्रतिशत व 218-घाटमपुर में 18.5 प्रतिशत रहा।
सभी विधानसभाओं में कुल मिलाकर 16.27 प्रतिशत रहा।
⇒दोपहर 1 बजे तक-
209-बिल्हौर में 35.85 प्रतिशत, 210-बिठूर में 32.54 प्रतिशत, 211-कल्यानपुर में 24.9 प्रतिशत, 212-गोविन्द नगर में 28.16 प्रतिशत, 213-सीसामऊ में 30 प्रतिशत, 214-आर्यनगर में 23 प्रतिशत, 215-किदवई नगर में 29 प्रतिशत, 216-कानपुर कैण्ट में 29 प्रतिशत, 217-महाराज पुर में 24.5 प्रतिशत व 218-घाटमपुर में 32.88 प्रतिशत रहा।
सभी विधानसभाओं में कुल मिलाकर 28.98 प्रतिशत रहा।
⇒दोपहर 3 बजे तक
209-बिल्हौर में 49.53 प्रतिशत, 210-बिठूर में 46.34 प्रतिशत, 211-कल्यानपुर में 43 प्रतिशत, 212-गोविन्द नगर में 43.37 प्रतिशत, 213-सीसामऊ में 43 प्रतिशत, 214-आर्यनगर में 35 प्रतिशत, 215-किदवई नगर में 40.5 प्रतिशत, 216-कानपुर कैण्ट में 40.3 प्रतिशत, 217-महाराजपुर में 45 प्रतिशत व 218-घाटमपुर में 46.5 प्रतिशत रहा।
सभी विधानसभाओं में कुल मिलाकर 43.25 प्रतिशत रहा।
⇒शाम 5 बजे तक-
209-बिल्हौर में 60.56 प्रतिशत, 210-बिठूर में 59.77 प्रतिशत, 211-कल्यानपुर में 50 प्रतिशत, 212-गोविन्द नगर में 51.33 प्रतिशत, 213-सीसामऊ में 53.65 प्रतिशत, 214-आर्यनगर में 48 प्रतिशत, 215-किदवई नगर में 51 प्रतिशत, 216-कानपुर कैण्ट में 50.39 प्रतिशत, 217-महाराजपुर में 51.5 प्रतिशत व 218-घाटमपुर में 58.01 प्रतिशत रहा।
सभी विधानसभाओं में कुल मिलाकर 53.42 प्रतिशत रहा।
⇒शाम 5:30 बजे तक-
209-बिल्हौर में 62 प्रतिशत, 210-बिठूर में 60.5 प्रतिशत, 211-कल्यानपुर में 51.4 प्रतिशत, 212-गोविन्द नगर में 53.2 प्रतिशत, 213-सीसामऊ में 55.12 प्रतिशत, 214-आर्यनगर में 51 प्रतिशत, 215-किदवई नगर में 52.2 प्रतिशत, 216-कानपुर कैण्ट में 51.9 प्रतिशत, 217-महाराजपुर में 52.6 प्रतिशत व 218-घाटमपुर में 59.5 प्रतिशत रहा।
सभी विधानसभाओं में कुल मिलाकर 54.94 प्रतिशत रहा।
⇒मतदान समाप्त होने तक-
209-बिल्हौर में 63.3 प्रतिशत, 210-बिठूर में 62.02 प्रतिशत, 211-कल्यानपुर में 52.8 प्रतिशत, 212-गोविन्द नगर में 54.33 प्रतिशत, 213-सीसामऊ में 57.15 प्रतिशत, 214-आर्यनगर में 51 प्रतिशत, 215-किदवई नगर में 58.53 प्रतिशत, 216-कानपुर कैण्ट में 52.3 प्रतिशत, 217-महा राजपुर में 58.64 प्रतिशत व 218-घाटमपुर में 60.96 प्रतिशत रहा।
सभी विधानसभाओं में कुल मिलाकर 57.08 प्रतिशत मतदान रहा।