Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शीतग्रह में आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल ने पाया काबू

शीतग्रह में आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल ने पाया काबू

सादाबाद | तहसील क्षेत्र आलू उत्पादन के लिए जहां प्रमुख क्षेत्र है वहीं क्षेत्र में इन आलू के रखरखाव के लिए तमाम कोल्ड स्टोरेज भी है तथा खेतों में जहां आलू की खुदाई का कार्य शुरू हो गया है। वहीं कोल्ड स्टोरेज ओं को मैं भी आलू रखने का कार्य शुरू हो गया है और ऐसे में आज एक कोल्ड स्टोरेज में अचानक आग लग जाने से जहां भारी हड़कंप एवं अफरा-तफरी मच गई, वही कोल्ड स्टोरेज में लाखों रुपए कीमत की मशीनरी जल गई तथा घटना की सूचना पाकर मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी पहुंच गई और आग पर जैसे तैसे काबू पाया उक्त आयोजन की घटना में कोल्ड स्टोरेज में भारी नुकसान बताया जा रहा है। बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के गांव खंदौली के मई रोड पर एचआरटी कोल्ड स्टोरेज गोविंदपुर में आज सुबह करीबन 6:30 बजे कोल्ड में अचानक आग की लपटें उठती देख क्षेत्रीय लोगों एवं कोल्ड में काम करने वाले कर्मचारियों में भारी हड़कंप एवं अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। लोगों द्वारा आग को बुझाने के लिए जहां तमाम प्रयास किए गए और आग पर जब काबू नहीं हुआ तो तत्काल घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जिस पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर तत्काल पहुंच गई।बताया जाता है एचआरटी कोल्ड स्टोरेज में लगी आग जलता देख मौके पर आग बुझाने के लिए दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची गई जिससे फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है ।हालांकि आग लगने का कारण अभी तक पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन कोल्ड स्टोरेज की मशीनरी जल चुकी है। कोल्ड स्टोरेज में लगी आग की घटना से कोल्ड स्टोर स्वामी को भारी नुकसान बताया जा रहा है और कोल्ड स्टोरेज में आलू की सुरक्षा एवं रखरखाव हेतु लगी मशीनों के भी आग में जल जाने से लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।