पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। कस्बा की घनी बस्ती के पास अजगर सांप निकलने से दहशत फैल गई हैं। हालांकि अजगर पास के नाले में चला गया हैं।
ऊंचाहार नगर के बीचों बीच से एक बड़ा गंदा नाला बहता है। इसी नाले के किनारे बहुत बड़ी आबादी है । नाला पुराना होने के कारण इसके तट पर घनी झाड़ियां व खतरनाक गड्ढे भी हो गए है। मंगलवार की सुबह इसी बस्ती के पास नाले के गद्दे में बड़ा अजगर दिखाई दिया। जिसे देखकर लोग दहशत में आ गए । अजगर की लंबाई करीब दस फिट थी। लोगों के शोरगुल सुनने के बाद अजगर धीरे धीरे नाले में चला गया। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि नाला के पास अक्सर छोटे छोटे बच्चे खेलते खेलते पहुंच जाते है, अब अजगर को देखकर बच्चों के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया है ।