रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने सभी सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 की समाप्ति में कुछ ही दिन अवशेष है। यहाँ यह स्पष्ट करना है कि जिन विभागों को वर्ष 2021-22 में सक्षम स्तर से बजट की स्वीकृतियां प्राप्त हुई है। उनका आहरण वित्तीय वर्ष के अंतर्गत ही नियमानुसार सुनिश्चित कर लिया जाए। किसी भी दशा में बजट लैप्स/समर्पण की स्थिति उत्पन्न न हो। अतः सभी संबंधित कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया जाता है कि लक्ष्यों की पूर्ति हेतु स्वयं के स्तर पर समीक्षा करते हुए मानक पूर्ति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। यदि लक्ष्य पूर्ति करने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई उत्पन्न हो रही है तो उसका समय से निस्तारण कराते हुए लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित की जाए, जिससे वित्तीय वर्ष की मानक पूर्ति सुनिश्चित हो सके। यदि लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित नहीं होती है और बजट लैप्स/समर्पण की स्थिति उत्पन्न होती है तो संबंधित कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्ष पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे।