Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बैंक प्रबंधक के घर लाखो की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद

बैंक प्रबंधक के घर लाखो की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद

तीन चोरों ने करीब एक धंटे तक घर मे की छानबीन
दो कमरे मे रखी आलमारी तोड़ की लगभग 28 लाख की चोरी
कानपुर। किदवई नगर वाई ब्लाक निवासी जितेन्द्र कुमार सिंह स्टेट बैंक आफ इंडिया मे भौती शाखा प्रबंधक के पद पर कार्ययत है। परिवार मे पत्नी बबिता सिंह दो बेटी अपेक्षा व अग्रिमा है।बबिता के अनुसार सोमवार रात वह परिवार संग ऊपर के कमरे मे सोने चली गई। सुबह उठने पर पता चला कि घर मे चोरी हो गई।कैमरे मे कमरे का गेट खुला देख नीचे भागी बबिता बबिता ने बताया कि वह रोज सुबह सबसे पहले कैमरा ही चेक करती है। रोज की तरह मंगलवार को सुबह उठते ही उन्होने कैमरे मे देखा, तो नीचे कमरे का मेनगेट खुला देख उन्हे किसी अनहोनी का शक हुआ।जिससे वह नीचे कमरे की तरफ भागी। जहॉ पहुंचते ही बबिता की चीख निकल पडी। उनकी अलमारी के गेट के लाक टूटे थे, गेट खुला पडा था। और सारा सामान बाहर जमीन मे व पंलग पर बिखरा पड़ा था। बबिता की चीख सुन परिवार के अन्य सदस्य नीचे भाग कर पहुंचे।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला
घर मे चोरी की घटना देख जितेन्द्र सिंह ने कंट्रोल रूम को सुचना दी। पर फोन न लगने पर उन्होने नौबस्ता के सीयूजी नम्बर पर फोन कर पुलिस को जानकारी दी। जहॉ मौके पर पहुंची पुलिस ने आस.पास पूछताछ कर सीसीटीवी की फुटेज अपने कब्जे मेे लेकर चोरो की पहचान कराने का प्रयास मे जुटी।सुबह की सूचना पर दोपहर मे पहुंची।

सुबह की सूचना पर दोपहर मे पहुंची फोरेसिंक व डाग स्कावायड

फोरेसिंक व डाग स्कावायड जितेन्द्र सिंह ने बताया कि चोरों की सूचना पुलिस को सुबह दी गई थी। पुलिस सूबह आकर जॉच पडताल करके चली गई पर फोरेसिंक दोपहर ढ़ाई बजे के लगभग पहुंची। जिसने दीवारो व आलमारी पर चोरों के फिगंर प्रिंट व अन्य साक्ष्य जुटाये। मौके पर पहुंची डाग स्कावायड टीम पहले ऊपर से नीचे व कमरे मे पहुंची बाद मे बाहर निकल कर पडोस मे रहने वाले अनिल मिश्रा के घर के अंदर गया। और बाहर की बाउंड्री वाल पर आकर सूंघने लगा।जिसके बाद घर से बाहर निकल कर दाहिंने हाथ लगभग दो सौ मीटर सूंघता हुआ गया।वहॉ से वापस आ गया।वही खोजी कुत्ते की जॉच के बाद टीम ने बताया कि चोर पडोस की दीवार फांद कर अंदर घुसे और छत के रास्ते से जितेन्द्र के घर मे दाखिल हुये। और परिवार को सोता देख करीब डेढ़ घंटे आराम से घर मे घूम घूम कर सामान बटोरते रहे। वही चोरी का सामान ले जाने के लिये चोरो ने कमरे मे रखी तकिया के कवर को उतार कर उसमे सामान भर कर ले गये। कमरे मे दाखिल हुये चोरों मे सीसीटीवी का कोई डर नही था। कैमरे मे साफ साफ देखा जा सकता है। कि किस तरह से चोर बार बार कैमरे के सामने बिन चेहरा छिपाये घूम रहे थे। बबिता ने बताया कि चोरों ने लगभग तीस लाख की चोरी की है। अलमारी मे रखे अनुमानित रकम के हिसाब से 28 लाख के जेवर तीन लाख की नगदी समेत दस व बीस की नई नोटो की गड्डी अपने साथ ले गये है।नौबस्ता इंसपेक्टर अमितकुमार भडाना ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।साथ ही सीसीटीवी मे कैद हुये चोरों की पहचान के लिये टीमे तैयार कर जल्द ही खुलासा किया जायेगा।