Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गंभीर रूप से घायल बच्चे की मदद के लिए आगे आये मददगार

गंभीर रूप से घायल बच्चे की मदद के लिए आगे आये मददगार

कानपुर। नौबस्ता के खाड़ेपुर इलाके में रहने वाले करन सिंह चावला जो कि पेशे से ऑटो चालक है और किराए के मकान में रह कर अपना जीवन यापन कर रहे है। पॉच दिन पहले इनका ढाई वर्षीय बेटा बलविंदर जो की छत पर खेल रहा था, छत से नीचे गिर जाने से सिर पर काफी गंभीर चोट आ गई। जिसे आनन.फानन में नौबस्ता स्थित रॉयल चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, मगर परिवार के पास इलाज कराने के लिए पैसे नहीं थे, जोकि मदद के लिये इधर उधर भटक रहे थे। संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान को जब इस बारे में जानकारी मिली, तो उन्होने पीड़ित परिवार करन सिंह चावला और उनकी पत्नी स्वाति चावला की स्थिति जानने के बाद सोशल मीडिया पर घायल बच्चे के इलाज के लिए फोटो वायरल कर लोगों से बच्चे की मदद करने को कहा, जिसके बाद लोगों ने बच्चे की बढ़ चढ़कर मदद की और आज पीड़ित परिजन को संस्था ने लोगो द्वारा की गई। मदद के चालीस हजार रूपये देकर पीड़ित परिवार की मदद की वही संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने बताया आगे भी पीड़ित परिवार की इलाज के लिये मदद का प्रयास किया जायेगा। फिलहाल बच्चे को अभी रक्त की जरूरत थी। जो कि संस्था की तरफ दे दिया गया है।संस्था के सदस्यो ने हॉस्पिटल के डॉक्टर अजय बाजपाई से बच्चे के इलाज में होने वाले खर्च में अधिकतम छूट देने का अनुरोध किया, डॉक्टर ने भी संस्था को आश्वासन दिया कि इलाज में उचित पैसे लिए जाएंगे और बच्चे के लिए हर संभव मदद की जा रही है। आगे भी जिस तरह की मदद होगी, अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टर द्वारा की जाएगी। संस्था के संरक्षक अनिल सिंह, पुनीत द्विवेदी, सुबोध कटियार, विक्रान्त चौहान ने हॉस्पिटल पहुंचकर बच्चे की मदद किया।