Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की उप प्राचार्य डा. प्रेमलता, कला विभाग की अध्यक्षा डा. विनीता यादव, जूनियर विद्यालय की प्रधानाचार्या संतोष, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। तत्पश्चात स्वयं सेविकाओं ने स्वागत गीत के सुमधुर भावों से अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारंभ हुई। जिसमें स्वयं सेविकाओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या एवं शिक्षा आदि सामाजिक बुराइयों पर अपनी संदेश प्रद मनमोहक प्रस्तुतियां दी। वहीं छात्राओं द्वारा राजस्थानी ग्रुप डांस एवं राधा कृष्ण होली पर शानदार प्रस्तुतियां दी। जिससे देखकर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये। कार्यक्रम अधिकारी डा. नम्रता निश्चल त्रिपाठी ने शिविर में हुए कार्य योजना एवं एनएसएस में युवाओं की अहम भूमिका से समाज में हो रहे परिवर्तन पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ प्रेमलता ने स्वयं सेविकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू सिंह ने सात दिवसीय कार्यक्रमों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम अधिकारी डा.छाया बाजपेई ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन वर्षा एवं निशा ने किया। इस अवसर पर डा. शालिनी सिंह, डा. माधवी सिंह, डा. अंजु गोयल, डा. निधि, डा. स्नेहलता, डा. अर्चना, किरण सिंह, सरिता, नीतू सिंह, शालिनी गुप्ता, श्वेता अग्रवाल, मनोरमा शर्मा, प्रीति सिंह, शिखा, रेखा ऋषि, नीरू, सुनीता, सर्वेश, पंकज एवं रामबरेस का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा।