Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » साहब! ग्रामीणों की भी कोई सुनेगा, लगातार कोटेदार कर रहा खेल पर खेल

साहब! ग्रामीणों की भी कोई सुनेगा, लगातार कोटेदार कर रहा खेल पर खेल

⇒जगजीवनपुर अमरिया के कोटेदार पर धांधली का आरोप
⇒मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई शिकायत कार्यवाही की आस में ग्रामीण

रायबरेली , पवन कुमार गुप्ता। सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद भी सरकारी राशन की दुकानों में घटतौली व अनियमितता की समस्या आए दिन प्रकाशित होती रहती है। इसके बावजूद भी कोटेदार ऊंची पहुंच व सिस्टम के चलते अपनी दुकानें बहाल करवा लेते हैं, जिससे उनके हौसले बुलंद रहते हैं और आए दिन ऐसी समस्याओं से जनता पीड़ित रहती है। एक ऐसा ही मामला गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के कोटेदार का प्रकाश में आया है। जहां जनता पीड़ित होकर जिला अधिकारी की चौखट पर दस्तक देने पहुंच गई। आपको बता दें कि दर्जनों ग्रामवासी ग्राम पंचायत जगजीवनपुरअमरिया, वि०क्षे० सतांव, परगना व तहसील सदर, थाना गुरूवक्शगंज के निवासी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम को एक ज्ञापन सौंपा। वही मीडिया से रूबरू होते हुए अपनी व्यथा बताते हुए ग्रामीणों ने बताया कि हमारी ग्राम पंचायत में सरकारी राशन की दुकान पर जिसके दुकानदार का नाम मनोज मिश्रा है जिसने घोर अनियमितता करते हुए ग्रामवासिायों के अन्त्योदय राशन कार्ड व पात्र गृहस्थी के कार्ड में हेरा-फेरी करके लाखों रूपये का राशन हड़प कर लिया। इसके साथ ही पात्र व्यक्तियों को राशन नहीं दिया गया है। यही नही ग्रामीणों ने डीएम साहब को बीते महीनों में कई बार प्रार्थना पत्र भी दिया है लेकिन आज तक कोटेदार के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही की गयी। यही नही ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार लखनऊ के जनसुनवाई समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली उत्तर प्रदेश को सन्दर्भ सं0-40015821025994 दिनांकित 30.11.2021 व सन्दर्भ सं0-40015821028370 दिनांकित 30.12.2021, व सन्दर्भ 70-40015821026687 दिनांकित सन्दर्भ-सं0-40015821025993 दिनांकित 30.11.2021 व सन्दर्भ सं0-91115821025996 दिनांक 30.11.2021 व सन्दर्भ सं0-40015821023825 दिनांक 29.10.2021 को दी गयी। किन्तु पूर्ति निरीक्षक द्वारा दुकानदार के विरूद्ध कोई विधिक कार्यवाही नही की गयी और न ही पीड़ित पात्र कार्ड धारकों से मिलकर जानकारी ली गयी।दुकानदार द्वारा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों व अन्त्योदय कार्ड में निरन्तर हेरा-फेरी करके कार्डों में चढ़े हुए यूनिट (परिवार के सदस्यों) के नाम गलत दर्ज कराकरपरेशान किया जाता है तथा राशन भी नही दिया जाता है। दुकानदार के विरूद्ध प्रार्थना-पत्र देने के कारण तरह-तरह से धमकी दी जाती है। दुकानदार द्वारा फर्जी तरीके से लगभग 160 यूनिट (परिवार के सदस्यों) को हटवा दिया गया है तथा उस पर प्राप्त होने वाला राशन दुकानदार द्वारा हड़प कर लिया गया। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत जगजीवनपुर अमरिया के समस्त अन्त्योदय कार्ड व पात्र गृहस्थी कार्यों की जांच के लिए किसी उच्चाधिकारी के माध्यम से जिला पूर्ति विभाग के अतिरिक्त समिति की जांच कराये जाने की मांग की है तथा इस दौरान जांच कार्यवाही सुनिश्चित होने तक अविलम्ब सरकारी दुकान किसी अन्यसरकारी दुकानदार से सम्बद्ध कराये जाने की मांग की है।