रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कीर्तिमान बनाने की श्रृंखला में एनटीपीसी ऊंचाहार के स्वर्णिम इतिहास में एक अध्याय उस समय जुड़ गया, जब एनटीपीसी कंपनी के निदेशक (परियोजनाएं) उज्जवल कांति भट्टाचार्या ने परियोजना क्षेत्र में छटवीं इकाई के प्रचालन के लिए फ्लू गैस डिस्लफराईजेशन (एफजीडी) प्रणाली का शुभारंभ किया। एफजीडी प्रोजेक्ट के चालू होने से चिमनी से निकलने वाले प्रदूषण से निजात मिल जाएगी। भारी हर्ष ध्वनि के बीच निदेशक ने जब इस सिस्टम को चालू किया तो लोगों के चेहरे खिल उठें। अपने भाव व्यक्त करते हुए निदेशक भट्टाचार्या ने कहा कि एनटीपीसी विश्वसनीय विद्युत-ऊर्जा के उत्पादन में पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण हितैषी कंपनी के रूप में सदैव खरी उतरी है। विद्युत उत्पादन के प्रदूषण को कम करने के लिए एफजीडी प्रणाली को एनटीपीसी ने चालू किया है और ऊंचाहार टीम एनटीपीसी के इस अभियान को आगे बढ़ाने में मील का पत्थर साबित हुई है।उद्घाटन अवसर पर उज्जवल कांति भट्टाचार्या ने समय सीमा के अन्दर इस सिस्टम को चालू करने के लिए ऊंचाहार टीम के साथ-साथ संविदा श्रमिकों को भरपूर श्रेय देते हुए उनके प्रति कृतज्ञता का भाव प्रदर्शित किया। एफजीडी प्रणाली का शुभारंभ करने के साथ-साथ वैगन टिपलर के मैकेनिकल इरेक्शन का भी शुभारंभ किया गया तथा परियोजना विस्तार क्षेत्र के सभी क्षेत्रों का अवलोकन करते हुए कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई।इसके पूर्व दो दिवसीय दौरे पर ऊंचाहार पहुंचने पर अतिथियों के सम्मान में एक रंगारंग सांस्कृतिक संध्या तथा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस समारोह में क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) देबाशीष सेन ने उत्तरी क्षेत्र की तरफ से और मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने एनटीपीसी ऊंचाहार की तरफ से निदेशक श्री भट्टाचार्या का तथा उनके साथ पधारे कार्यकारी निदेशक (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट) शम्भू नाथ त्रिपाठी को शॉल ओढ़ाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसी समारोह में एनटीपीसी संयुक्ता महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्या अमिता भट्टाचार्या एवं उत्तरा महिला मंडल की अध्यक्षा कराबी सेन का प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्षा अनु सोनी ने स्वागत किया।अतिथिगणों के सम्मान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में आवासीय परिसर के स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया। सांस्कृतिक संध्या की फुलझड़ियों के तुरन्त बाद साहित्य की अलख जगाते हुए कवि सम्मेलन का आगाज हुआ। देश के लब्ध प्रतिष्ठित कवि हास्य के बलबीर खिचड़ी, ओज के उपेन्द्र पांडेय, श्रृंगार की मल्लिका कल्पना शुक्ला तथा साहित्य के मर्मज्ञ जमुना प्रसाद उपाध्याय ने अपने गीतों और मुक्तकों से महफिल में जो समा बांधा उसमें अतिथियों सहित श्रोता समूह काव्य सागर में हिलोरे लेकर आनंद से भाव-विभोर हो उठा। समारोह में मानव संसाधन प्रमुख वंदना चतुर्वेदी ने अतिथियों, कवियों, कलाकारों एवं उपस्थित सभी के प्रति आभार प्रदर्शित किया। संयुक्ता महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती भट्टाचार्या तथा कराबी सेन के सम्मान में प्रियदर्शिनी महिला क्लब के सोजन्य से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। अतिथि महिलाओं ने लेडिज क्लब द्वारा संचालित कल्याण केन्द्र, लिटिल नेस्ट स्कूल तथा बाल भवन का दौरा किया और वहां की गतिविधियों का संज्ञान लिया। सभी ने क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। अतिथि महिलाओं ने आसपास के बालिकाओं को जहां पुरस्कृत किया, वहीं सरस्वती विद्या मंदिर में प्रियदर्शिनी महिला क्लब के सौजन्य से अध्ययनरत विद्यार्थियों को सम्मानित किया। सम्पूर्ण समारोह में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अरिंदम बनर्जी, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) स्वप्न कुमार मंडल, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) के डी यादव, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजेश कुमार, अन्य विभागाध्यक्ष, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अजय सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।