रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जवाहर भवन लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड की कार्यकारिणी की बैठक के अवसर पर जनपद रायबरेली के स्काउटिंग में सराहनीय योगदान देने वाले स्काउटर और गाइडर को बार टू मेडल ऑफ मेरिट, मेडिल आफ मेरिट और लांग सर्विस मेडल से सम्मानित किया गया। पूरे प्रदेश में सर्वाधिक संख्या जनपद रायबरेली की थी।अवार्ड पाने वालों में बार टू मेडल ऑफ मेरिट में शिव शरण सिंह लीडर ट्रेनर एवं जिला स्काउट शिक्षक निरूपमा बाजपेई लीडर ट्रेनर एवं जिला गाइड कैप्टन ,राज्य पुरस्कार से सम्मानित कांती देवी गुप्ता लीडर ट्रेनर के साथ ही मेडिल आफ मेरिट में जिला ट्रेनिंग कमिश्नर एवं लीडर ट्रेनर शत्रुघन सिंह जिला ट्रेनिंग कमिश्नर साधना शर्मा सहायक लीडर ट्रेनर मालती वर्मा सहायक लीडर ट्रेनर माता प्रसाद वर्मा एवं लोंग सर्विस मेडल का सम्मान पाने वाली जिला कोषाध्यक्ष एवं सहायक लीडर ट्रेनर डॉ. नीलिमा श्रीवास्तव एवं देवेंद्र कुमार बाजपेई जिला संगठन कमिश्नर स्काउट रहे। सभी लोगों को उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के स्टेट चीफ कमिश्नर डॉ. प्रभात कुमार ने सम्मानित किया। इस अवसर पर स्टेट कमिश्नर स्काउट डॉ. राजेश मिश्रा एवं कोषाध्यक्ष एवं निदेशक कोषागार उत्तर प्रदेश आलोक श्रीवास्तव ने योगदान प्रदान किया। अवार्ड प्रदान करने में प्रदेश के सचिव आनंद सिंह रावत, प्रादेशिक संगठन आयुक्त राजेंद्र सिंह पाल, प्रादेशिक संगठन आयुक्त कामिनी श्रीवास्तव, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त अरविंद कुमार श्रीवास्तव प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त देवकी शोभित एवं ज्वाइंट सेक्रेट्री कुसुम मनराल लीडर ट्रेनर प्रतिनिधि लक्ष्मीकांत शुक्ल लीडर ट्रेनर प्रतिनिधि निर्मला देवी उपस्थित थी।जनपद रायबरेली के सम्मानित होने वाले सभी ट्रेनर को जिला मुख्यायुक्त एवं जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह मुख्यालय आयुक्त वीरेंद्र कुमार कनौजिया, जिला कमिश्नर स्काउट रत्नेश कुमार श्रीवास्तव व जिला आयुक्त गाइड डॉक्टर स्मिता मिश्रा ने बधाई दी।