पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार रायबरेली में रविवार को को केंपस ड्राइव मेले का उद्घाटन नगर सभासद संजय सिंह ने फीता काट कर किया। उसके बाद प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का स्वागत माल्यार्पण करके किया। जैसा कि पिछले दिनों आईटीआई की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को अवगत कराया गया था कि आज कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज जिला सेवायोजन कार्यालय के द्वारा आए हुए सर्वेश कुमार राय ने सभी प्रतिभागियों के काउंसलिंग का सत्र रखा जिसमें सभी को जीवन की सफलता के सूत्र भी बताए गए। आज मदरसन सुमी कंपनी गुजरात के द्वारा प्रशिक्षार्थियों का साक्षात्कार लिया गया जिसमें लगभग 171 प्रशिक्षर्थियों ने भाग लिया। साक्षात्कार के दौरान चुने गए प्रशिक्षार्थियों को चयनित करते हुए उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया। कंपनी के द्वारा चयनित प्रशिक्षार्थियों को 13490 प्रति माह के साथ-साथ कंपनी के अन्य सुविधाएं जैसे प्रोत्साहन भत्ता, फंड, रात्रि भत्ता, ईएसआई, बोनस आदि भी प्राप्त होगा। राजकीय संस्थान के प्रधानाचार्य ने चयनित प्रशिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए मन लगाकर कार्य करने की सलाह दी और आगे भी इस तरह के रोजगार मेले के आयोजन करने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर मोहनलाल कार्य देशक बछरावां, सी एम श्रीवास्तव ट्रेनिंग काउंसलर एवं प्लेसमेंट ऑफिसर द्वारा बताया गया कि वर्ष 2021 – 2022 में भी संस्थान द्वारा अब तक प्रशिक्षित ट्रेनीज में से 474 लोगों को रोजगार दिलाया गया है। आज आयोजित हुए रोजगार मेले में भी आकाश कुमार प्लेसमेंट सहायक, विनोद कुमार अनुदेशक सलोन, कंचन विश्वकर्मा अनुदेशिका, अंकिता यादव, रुचि स्वामी, राकेश कुमार अनुदेशक, प्रमोद कुमार, शिव, राम अवध, नवनीत सिंह, राजकुमार, नवीन कुमार, आशीष कुशवाहा, तन्मय धवन रिसर्च फालो इत्यादि के साथ सहयोगी कर्मठ कर्मचारियों ने अपना पूरा सहयोग करते हुए चयन प्रक्रिया के इस रोजगार मेले के आयोजन को सफल बनाया।