कानपुरः प्रभात गुप्ता। अभियान के अन्तर्गत अध्यापकों द्वारा घर-घर जाकर हाउस होल्ड सर्वे किया जाये और बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाये।
उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार आज प्रदेश के समस्त जनपदों में स्कूल चलो अभियान को शुरू किया गया, उपरोक्त कार्यक्रम का मुख्यमंत्री द्वारा जनपद श्रावस्ती से शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में जनपद कानपुर नगर में स्कूल चलो अभियान के तहत जनपद के परिषदीय विद्यालयों में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कराया गया। स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय सजारी कानपुर में छात्र-छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
जिलाधिकारी ने विद्यालय में स्मार्ट क्लास हेतु स्क्रीन का प्रोजेक्टर तथा बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत भीतरगांव के पासी का डेरा विद्यालय की छात्राओं व अध्यापिकाओं के सहयोग से तैयार किये गये डीजी छात्र बुलेटिन का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास व डीजी छात्र बुलिटिन एक अच्छी मुहिम शुरू की गई है, जिससे बच्चों को और बेहतर रूप से शिक्षा मिलेगी तथा उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके अंदर जो जज्बा है और कुछ करने की जो चाहत है, उसे कभी कम नहीं होने देना है। उन्होंने कहा कि आप मेहनत करोगे तो निश्चित ही सफलता के मुकाम तक पहुंचोगे तथा अपने विद्यालय माता-पिता व शिक्षकों का नाम रोशन करोगे।
उन्होंने बेसिक शिक्षा के अधीन संचालित कक्षा 01 से 08 तक के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के अधिकाधिक नामांकन कराये जाने हेतु एवं जन जागरूकता व लोगो के प्रोत्साहन हेतु स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत बच्चों की रैली हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, रैली में बच्चों ने अब न करो अज्ञानता की भूल, हर बच्चों को भेजो स्कूल, पढे़ंगे पढायेंगे-उन्नत देश बनायेगे, कोई न छूटे इस बार, शिक्षा है सबका अधिकार। एक भी बच्चा छूटे न संकल्प हमारा टूटे ना आदि स्लोग्नो के द्वारा बच्चों ने स्कूल चलो अभियान का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि छात्रों का नामांकन अधिक से अधिक कराने के उद्देश्य से ‘स्कूल चलो अभियान’ कार्यक्रम का संचालन विगत वर्षों से किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिये कि अभियान के अन्तर्गत अध्यापकों द्वारा घर-घर जाकर हाउस होल्ड सर्वे किया जाये और बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाये। स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के प्रयासों के फलस्वरूप विगत वर्षों से छात्र-छात्राओं के नामांकन में निरन्तर वृद्धि हुई है।
जिलाधिकारी ने कक्षा सात की छात्रा कु0 शीतल को आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु प्रमाण पत्र दिया व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निहारिका सिंह, डीजी छात्र बुलिटिन के लिए श्रीमती रुचि त्रिवेदी व एस0एम0सी0 अध्यक्ष रामचंद्र वर्मा को सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्या निहारिका सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस विद्यालय में एक सकारात्मक भाव देखने को मिला, विद्यालय की व्यवस्था तथा कार्य बहुत सराहनीय है, लेकिन इस पर और कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि छात्रों का नामांकन बढ़ाने हेतु अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों को प्रोत्साहित किया जायेगा। बच्चों के नामांकन में सर्वाेत्तम प्रदर्शन करने वाले प्रधानाध्यापकों को भी सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 पवन कुमार तिवारी, उप निदेशक सूचना सुधीर कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सौरभ आनन्द, स्टेट कॉर्डिनेटर राजेश यादव सहित विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्रायें व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।