पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के कालका नगर मजरे मिर्जापुर एहारी निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही कुछ लोगों पर मकान निर्माण में अड़ंगा लगाने व पट्टे के दस्तावेज फाड़ने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मामले की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं।
गांव निवासी कपुरीलाल ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि उनके पिता हरीलाल के नाम 34 वर्ष पूर्व आवासीय पट्टे का आबंटन हुआ था और लेखपाल द्वारा चिन्हित भूमि पर वो परिवार के साथ मकान बनाकर निवास करता था। बरसात के कारण कुछ दिन पूर्व उसका मकान गिर गया, उसी स्थान पर वो मकान निर्माण कर रहा है। आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा निर्माण में अड़ंगा लगाते हुए धमकी दी जा रही हैं। एक दिन पट्टे के दस्तावेज को जब उसने उन लोगों को दिखाया तो उसे भी उन लोगों द्वारा फाड़ दिया गया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।