Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परीक्षार्थियों की संघन तलाशी कर प्रवेश पत्र के अलावा आईडी कार्ड से फोटो मिलान करें : डीएम

परीक्षार्थियों की संघन तलाशी कर प्रवेश पत्र के अलावा आईडी कार्ड से फोटो मिलान करें : डीएम

हाथरस। यूपी बोर्ड की संचालित परीक्षाओं को नकल विहीन एवं पारदर्शितापूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रमेश रंजन ने परीक्षा केन्द्र प्रबंधकों, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए परीक्षा केन्द्र के मुख्य गेट पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी करने एवं प्रवेश पत्र के अलावा आई कार्ड से फोटो का मिलान करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रबंधकों को जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र की निगरानी जनपद मुख्यालय कलेक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से 24×7 निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर स्थापित कंट्रोल तथा डबल लॉेक कक्ष में लगे कैमरा किसी भी दशा में बंद नहीं होने चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए की डबल लॉक कक्ष को खोलने तथा बंद करने के दौरान केंद्र व्यवस्थापक, वाहय केंद्र व्यवस्थापक तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में किया जाएगा। जो भी व्यक्ति डबल रूम में प्रवेश करेगा उसकी एंट्री लॉग बुक पर किया जाना अनिवार्य है। सुनिश्चित करें कि डबल लॉक रूम में अनावश्यक कोई भी व्यक्ति प्रवेश न करें। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार से नकल कराने के संबंध में शिकायत प्राप्त होती है अथवा निरीक्षण के दौरान नकल कराते हुए पाये जाने पर स्कूल प्रबंधक के साथ-साथ प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी तय करते हुए कठोर से कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। परीक्षा केंद्र पर लगे समस्त सी0सी0 कैमरों की रिकॉर्डिंग जनपद कंट्रोल रुम में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा ऐसा न करने की दशा में संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान मुख्य गेट पर लगे सी0सी0 कैमरा किसी भी दशा में बंद नहीं होना चाहिए। परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड के साथ-साथ पहचान पत्र के माध्यम से मिलान करते हुए परीक्षार्थी की पहचान सुनिश्चित की जायें। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य द्वारा प्रशासन का सहयोग न की दशा में आगामी परीक्षायों के लिए उन विद्यालयों में सेंटर नहीं बनाया जाएगा। समस्त प्रबंधक सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति मोबाइल लेकर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश न करने पायें।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा की बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है। किसी भी विद्यालय प्रबंधक द्वारा नियमों का पालन न करने की दशा में संबंधित के विरुद्ध सुसंगत धराओं के तहत कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने कहा कि यदि कही पर किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो उसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दें। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डॉ बसंत अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ मोईनुल इस्लाम, जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल, परीक्षा केंद्रों के प्रबंधक, सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।