हाथरस। बुलडोजर बाबा के राज में भी प्रधान जी को अवैध खनन की शिकायत करना भारी पड़ गया है। महिला अधिकारी ने धमकी दी है, या तो शिकायत वापस लो अन्यथा मुकदमें फंसादिये जाओगे।दरअसल मामला थाना सासनी क्षेत्र के गांव अजरोई का है। यहां के प्रधान हपेंद्र सिंह ने गांव क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन की शिकायत जिलाधिकारी से की थी। प्रधान जी की माने तो शिकायत की जानकारी जब क्षेत्र की तहसीलदार महोदया को हुई तो उन्होंने प्रधान जी को तहसील बुलाया। गांव प्रधान का आरोप है कि तहसीलदार साहिबा ने प्रधान जी के साथ अभद्रता की और धमकी भरे लहेजे में कहा कि या तो अपनी शिकायत वापस लेलो अन्यथा किसी मुकदमे में फंसा दिये जाओगे। प्रधान का यह भी आरोप है कि महिला अधिकारी ने यह धमकी दी है कि शासन में उनकी बहुत पहुँच है। महिला अधिकारी एक भाजपा नेता का उदाहरण भी दिया और कहा कि उसी तरह आपको भी शिकायत करने का सबक शिखादिया जायेगा। पीड़ित प्रधान ने डीएम से अपनी सुरक्षा और धमकी देने वाली संबंधित अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।