सादाबाद। स्थानीय अग्रसेन सेवा सदन में 6 अप्रैल को भाजपा का 42 वां स्थापना दिवस मनाते हुए किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गौतम ने कहा कि 1980 में भाजपा की मात्र 2 लोकसभा क्षेत्र विजई हुए थे। उसके उपरांत भाजपा ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा आज केंद्र के अलावा लगभग 18 राज्यों में सरकार होने के उपरांत विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की सरकार कांग्रेसी नेताओं ने मात्र 1 वोट से सरकार गिरा दी थी उस मौके पर अटल बिहारी बाजपेई ने कहा था कि जिस प्रकार एक वोट से मेरी सरकार गिरी है आगे भविष्य में कांग्रेस का नेस्तनाबूद होगा और कांग्रेस का नाम लेने वाला नहीं होगा। उक्त कार्यक्रम के उपरांत नगर के अग्रसेन सेवा सदन से शुभ आरंभ होकर कृष्णा टॉकीज जवाहर बाजार चौक बाजार सब्जी मंडी गांधी पार्क रोडवेज बस स्टैंड नदी वाला पुराना पुल सिंडीकेट बैंक विनोबा नगर चौराहा एसडीएम कोर्ट अग्रवाल शीत ग्रह पर कार्यक्रम का समापन हुआ और से पूर्व भ्रमण के दौरान सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता जय श्री राम भाजपा जिंदाबाद भारत माता की जय वंदे मातरम आदि जगहों के नारों से नगर गुंजायमान हो गया। शीत ग्रह में भाजपा स्टाफ स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा प्रसारण पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सुनने के उपरांत गदगद नजर आए ।इस अवसर पर मंडला अध्यक्ष अनिल पाराशर, भाजपा जिला संयोजक श्रम प्रकोष्ठ तपन जौहर, जिला मंत्री प्रभात पचौरी, चेयरमैन रविकांत अग्रवाल, डॉ महेंद्र पाल शर्मा, अंकुश गॉड, दिनेश त्यागी ,शकुंतला गौतम, चरण सिंह, सत्य प्रकाश आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।