कानपुर, जन सामना ब्यूरो। तहसील दिवसों को सम्पूर्ण समाधान के रूप में क्रियान्वयत किया जाये तथा शासन की योजनाओं का लाभ भी पात्रों को दिया जाए। इसी प्रकार थाना समाधान दिवसो को भी नियमित आयोजित कर समस्याओं का समाधान किया जाये। पात्र लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना का लाभ दिया जाये। सभी जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि गरीबो को खाद्यान का वितरण समय से हो जाये। बी० पी० एल० परिवारों को विद्युत कनेक्शन निःशुल्क दिया जाये विद्युत चोरी को रोकने के प्रयासों में तेजी लाई जाये। जनता को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को दिलाया जाये। जिलाधिकारी कन्नौज यह सुनिश्चित करें कि वहां बन रही आलू की मण्डी निर्माण कार्य में शिथिलता न हो। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त पी० के० महान्ति ने मण्डलीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक, जो उनके शिविर कार्यालय में सम्पन्न हुई, में दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि मण्डल के सभी जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक 9 बजे से 11 बजे तक अपने कार्यालयों में बैठक कर जनता की शिकयतों का निस्तारण करें। अवैध स्लाटर हॉउस के संबंध में माननीय सर्वोच्य न्यायालय के आदेशों का पालन किया जाये। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकारी अपना सी० यू० जी० नंबर आन रखें और जनता जब भी उनसे बात करें वह बात करें। पण्डित दीनदयाल ग्रामीण ज्योति योजना के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया कि मण्डल के 10 हजार से अधिक मजरों में विद्युतीकरण कराया जाये। गेंहू क्रय केन्द्रो की समीक्षा में उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वह स्वयं नियमित चैकिंग करें। मण्डलायुक्त ने मण्डलीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना का लाभ पत्रों को दिलवाये तथा जननी शिशु सुरक्षा, नियमित टीकाकरण तथा शासन की तमाम योजनाओं को प्रभावी ढ़ंग से लागू करायी जाये। समीक्षा में मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी कानपुर देहात को निर्देशित किया कि सी० एम० एस० कानपुर देहात की शिकायत मिली है की उसके द्वारा 4 सरकारी आवासों पर कब्जा रखा हैं, तत्काल कब्जा खाली की कार्यवाही करे। मण्डलायुक्त ने कहा कि बी० एस० ए० यह सुनिश्चित कर ले कि नये सत्र में बच्चों को ड्रेस, किताबे आदि समय मिल जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि नये बच्चों का पंजीकरण कराने के लिए गांव गांव सर्वे कराकर बच्चो का पंजीकरण अवश्य कराये इसके लिए संबंधित अधिकारी प्रभावी कार्यवाही करें। मुख्य अभियंता जल निगम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में हैण्ड पम्पों के रखरखाव का कार्य ग्राम पंचयतो द्वारा कराया जायेगा, तथा ग्राम पंचायत अपने स्तर पर एग्रो या जल निगम का चुनाव कर सकती हैं। किसानों की खेती का मृदा परीक्षण कर किसानों को कार्ड वितरण कार्य में तेजी लायी जाये। बिजली की बचत हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर पम्पों की स्थापना से की जाये। मण्डल के किसी भी जनपद में खाद बीज वितरण की कोई समस्या नहीं हैं साथ ही पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध हैं। उन्होंने पेंशन, वृद्धावस्था, निराश्रित महिला तथा राशन कार्डो के सत्यापन के लिए लगाए गए कर्मियों से गुणवत्ता पूर्वक तेजी से कार्य करवाया जाये। मण्डलायुक्त ने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अभिलेखों में जितने भी तालाब दर्ज है उन पर अतिक्रमण हटाने के कार्यवाही करें तथा नये तालाबों ज्यादा से ज्यादा खुदवाये जाये ताकि जल संचय किया जा सकें। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों का लाभ दिलाने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाये तथा भूमि संरक्षण कार्यक्रम के तहत सिचाई के लिए टेल एण्ड तक पानी जरूर पहुंचे। पारदर्शी किसान बीमा योजना के तहतमण्डल के समस्त किसानों का आन लाइन पंजीकरण तेजी से कराने के निर्देश दिये। उन्होंने वृक्षारोपण कार्य्रकम के तहत मंडल के समस्त विभाग द्वारा लगाए जाने वाले वृक्षारोपण करने के साथ साथ उसकी निगरानी करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मण्डल में तेजी से सत्यापन कराते हुए पत्रों का चयन किया जाये। मण्डलायुक्त ने खुले में शौच मुक्त कार्यक्रम के तहत मंडल में कराये जाने वाले ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) कार्यक्रम तेजी से सम्पन्न कराया जाये तथा इस कार्य में ग्राम पंचायत अपनी भूमिका निभाय। बैठक में समस्त जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, संयुक्त विकास आयुक्त, समस्त विभागों के मुख्य अभियंता तथा समस्त विभागों के निदेशक, संयुक्त शिक्षा निदेशक आदि अधिकारी उपस्थित थे।