Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वास्थ्य शरीर के साथ व्यक्तित्व में निखार लाता है खेल-रंजना चौधरी

स्वास्थ्य शरीर के साथ व्यक्तित्व में निखार लाता है खेल-रंजना चौधरी

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। सरकार की नई शिक्षा नीति में खेल के द्वारा बच्चों में मनोवैज्ञानिक विकास को खासा महत्व दिया गया है । जिससे बच्चों में व्यक्तित्व का उभार होता है। यह विचार जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने शनिवार की सायं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बछैयापुर , रोहनिया में आयोजित स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए।उद्घाटन समारोह में शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए जिले की प्रथम नागरिक ने कहा कि व्यक्तित्व एक व्यक्ति के पास मौजूद विशेषताओं का एक संगठित समूह है , जो विभिन्न परिस्थितियों में आपके संज्ञान , भावनाओं , प्रेरणा और व्यवहार को प्रभावित करता है। खेल ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें बच्चे चतुर्मुखी चैतन्यता को प्राप्त करके अपने व्यक्तित्व को उच्च प्रदर्शन पर ले जाते है। उन्होंने कहा कि खेल से बच्चे भैतिक , मानसिक , सामाजिक और भावनात्मक आयाम को हासिल करते है । खेलकूद के दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय बछैयापुर की टीम ने खो खो प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन किया। इसमें राजकीय बालिका विद्यालय उमरन के बच्चों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर ऊंचाहार के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सवैया राजे के प्रधानाध्यापक व क्षेत्र के आदर्श शिक्षक पुतून कुमार निर्मल , एन एल सरोज , भाजपा के विधान सभा संयोजक जितेंद्र सिंह सेमरा , पवन सिंह , पवन शुक्ला और वेद यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।