सासनी। कोतवाली परिसर में भगवान श्री परशुराम जयंती और ईद को लेकर शांति शौहार्द की बैठक आहूत की गई। जिसमें अफसरों ने लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देतेहुए त्यौहारों को आपसी मेलजोल के साथ मनाने की अपील की। इतवार को एसडीएम राजकुमार सिंह तथा सीओ सदर मनोज शर्मा की अध्यक्षता में शांति शौहार्द की बैठक आहूत की गई। जिसमें एसडीएम ने मौजूद लोगों से कहा कि भगवान परशुराम जयंती एवं ईद-उल-फितर प्रेम, एकता और अंखडता के प्रतीक है। हमें इन त्यौहारों को बडे ही शांति और शौहार्द के साथ मनाना चाहिए इन त्यौहारों में खलल डालने वाले अफवाहवादियों पर नजर रखते हुए उनके बारे में फौरन पुलिस को बताना चाहिए। यदि कोई शराब पीकर या अन्य नशा करने के बाद त्यौहारों के रंग को फीका करने का प्रयास कर रहा है तो उसके खिलाफ फौरन पुलिस से शिकायत करे। सी ओ ने कहा कि अफवाह फैलाने वाले या फिंजा बिगाडने वाले तथा त्यौहारों में व्यवधान डालने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। उन्होनंे कहा कि ऐसे लोगों पर अवश्य नजर रखें तथ अपराध किस्म के लोगों पर भी नजर रखें उनकी गतिविधियों से होने वाले अपराधों के बारे में अवश्य जानकारी दे। उन्होनें कहा कि भारत देश धर्म प्रधानदेश है। इसलिए किसी भी प्रकार किसी भी धर्म पर यदि कोई चोट पहुंचायेगा तो उसके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसएचओ सतेन्द्र सिंह राघव, एसएसआई कृतपाल सिंह, कस्बा इंचार्ज सतीश सिंह, एसआई शमीम अहमद, एसआई राजेश यादव, एवं अंसार खां, राजुद्दीन, आरिफ खां, मो. नौशाद, मनोज, विनीत, मधुवाला गौतम, नरेश कुमार, कुलदीप कुमार, उदयवीर सिंह, रनवीर सिंह, प्रभात, राकेश, प्रमोद शर्मा, खूव सिंह, संदीप चैधरी, नेमपाल सिंह, बाबूलाल, दीलवीर सिंह, अंकित गर्ग, हबीब खां, बनीसिंह, आनंद पाठक, आदि मौजूद थे।