Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संयुक्त सचिव व वल्र्ड बैंक प्रतिनिधियों द्वारा कौशल विकास संस्थान ITI का किया गया निरीक्षण

संयुक्त सचिव व वल्र्ड बैंक प्रतिनिधियों द्वारा कौशल विकास संस्थान ITI का किया गया निरीक्षण

€युवाओं एवं कुशल कारीगरों को चिन्हित कर उन्हे बेहतर संस्थाओं और रोजगार से जोड़े जाने पर विशेष जोर

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में संयुक्त सचिव (संकल्प डिवीजन) एमएसडीई, सुश्री अनुराधा वेमुरी तथा वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधियों के द्वारा संकल्प योजना के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गयी और संकल्प योजना के अन्तर्गत जनपद में संचालित कौशल कार्यक्रमों का अवलोकन किया गया। इसमें संयुक्त सचिव अनुराधा वेमुरी, मनीष मिश्रा (टीम लीड) और वर्ल्ड बैंक की तरफ से कनु प्रिया मिश्रा, सारा ईयपे एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने कौशल विकास संस्थान, आईटीआई का निरीक्षण किया और संस्थान में चल रहे कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी ली।
इस अवसर पर कौशल विकास संस्थान के सीईओ जे0आर0 सिंह ने संस्थान की प्रस्तुति दी तथा जिला कौशल समिति के समस्त सदस्यों के साथ वार्ता की गयी। जिसमें महात्मा गांधी नेशनल फेलो तन्मय धवन द्वारा संकल्प योजना के तहत किये गए कार्याें का विवरण प्रस्तुत किया गया। संयुक्त सचिव द्वारा समिति के कार्याें को सुदृढ़ और गुणवत्तापूर्ण बनाने और सभी विभागों के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए कौशल विकास के कार्यक्रमों को गति प्रदान करने के निर्देश दिये गये। जिले में प्रशिक्षित युवाओं एवं कुशल कारीगरों को चिन्हित कर उन्हे बेहतर संस्थाओं और रोजगार से जोड़े जाने पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही जनपद की विशिष्टताओं को ध्यान में रखते हुए जिला कौशल विकास योजना तैयार करने के निर्देश दिये गए।
मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार द्वारा समीक्षा के दौरान कौशल विकास मिशन एवं जिला कौशल समिति की गतिविधियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। बैठक में उपायुक्त जिला उद्योग, उपायुक्त मनरेगा, उपायुक्त एनआरएलएम, जिला सेवायोजन अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय पालीटेक्निक एवं एमआईएस प्रबंधक कौशल विकास मिशन आदि ने प्रतिभाग किया गया।