Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाल संरक्षण गृह में आवासित बच्चों को मिल रही सुविधाओं का किया गया निरीक्षण

बाल संरक्षण गृह में आवासित बच्चों को मिल रही सुविधाओं का किया गया निरीक्षण

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में बाल संरक्षण गृह लखनऊ में जनपद रायबरेली के आवासित बच्चों की देखरेख, खानपान, रहन-सहन तथा उनके हितों से संबंधित मामलों के सम्बन्ध में सुमित कुमार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान सचिव ने अधीक्षक से आवासित बच्चों की स्थिति व रख-रखाव के बावत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सचिव ने बढ़ती गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए अधीक्षक को बच्चों के स्वास्थ्य की देख-भाल कराने तथा उन्हें समय से आवश्यकतानुसार दवा आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर सचिव ने आवासित किशोरों से बात कर उनकी परेशानियों, विधिक समस्याओं एवं मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। सचिव ने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वह जरिये अधीक्षक बाल संरक्षण गृह अपना प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित कर अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु विधिक मदद ले सकते है।