सिकंदराराऊ।बीती रात उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने मुखबिर की सूचना पर गांव बाजीदपुर में अवैध खनन कर रहे 7 ट्रेक्टर एवं एक चैन मशीन को मौके से पकड़ कर सीज कर दिया तथा चार ट्रैक्टर चालक हुई गिरफ्तार किए गए हैं । एसडीएम की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। देर रात्रि उप जिलाधिकारी को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव बाजीदपुर के पास अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्हें देखकर खनन माफिया और खनन में लगे लोगों में हड़कंप मच गया। उपजिलाधिकारी ने मौके से सात ट्रैक्टर ट्रॉली तथा खुदाई कर रही एक चैन मशीन को पकड़ लिया और सभी ट्रैक्टर तथा चेन मशीन को सीज कर दिया गया है। वहीं ट्रैक्टर चालक धर्मेंद्र पुत्र अमर सिंह निवासी गांव मुबारिकपुर, रवेंद्र पुत्र राजेंद्र निवासी गांव आलमपुर, महेश चंद पुत्र अमर सिंह निवासी गांव आलमपुर तथा रमेश चंद निवासी गांव आलमपुर को गिरफ्तार किया गया है । ट्रैक्टर ट्रॉलियों को लाकर तहसील परिसर में खड़ा कर दिया गया है।
उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने कहा है कि खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। अवैध खनन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।