Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डीएम एवंअधिकारियों ने दी हार्दिक बधाई

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डीएम एवंअधिकारियों ने दी हार्दिक बधाई

2017.06.20 10 ravijansaamnaयोग से सकारात्क व रचनात्मक दिशा में कार्य होने के साथ ही नई ऊर्जा का संचार भी होता है: डीएम
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर गांव के बच्चों सहित कई संस्थानों ने योग की जोरदार की पहल, कहा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में बढ़चढ़कर ले भाग
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम शिवशंकर गुप्ता, विद्याशंकर सिंह, सीएमओ केके श्रीवास्तव, एडी सूचना प्रमोद कुमार, डीडीओ आरआर मिश्रा ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए सुख, समृद्धि और स्वस्थ जीवन की कामना की है। जिलाधिकारी ने कहा है कि योग जीवन को एक विशिष्ट गहराई प्रदान करती है। जीवन में भारत को आध्यात्मिक राष्ट्र व विकासशील राष्ट्र बनाने का संकल्प सरकार द्वारा लिया गया है। भारत के हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वे 21 जून को योग दिवस में शामिल होकर भारत को स्वच्छ, स्वस्थ, समृद्ध व सुन्दर बनाने में आगे आये। योग करने से मन को शांति मिलती है तथा सकारात्क व रचनात्मक दिशा में कार्य होने के साथ ही नई ऊर्जा का संचार होता है। विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी, मथुरा पाल, विनोद कटियार, निर्मला संखवार पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी, जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री, जिलापंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव ने भी जनपदवासियों को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हार्दिक बधाई देते हुए सुख और समृद्धि की कामना की है। जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि योग स्वास्थ्य और कल्याण के समग्र दृष्टिकोण को चित्रित करता है तथा व्यक्ति को स्वस्थ्य बनाने व आगे बढ़ने मे मददगार होता है। योग एक सुन्दर व जीवन को जीवान्त रखने की कला का प्रदर्शन योग दिवस के पूर्व संध्या पर मैथा ब्लाक के नारेपुरवा गांव के बच्चों द्वारा तथा पुष्पेय हास्पिटल के योगाचार्य 18 वर्षीय युवती खुशी द्वारा डा. पुष्पा शर्मा, डा. एसबी शर्मा व अकबरपुर के दर्जनों बच्चों को एक साथ योग कराकर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफलता की कामना की है। महिला पतंजलि योग समिति की अध्यक्ष डा. पुष्पा शर्मा ने कहा कि जिलास्तर के अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस स्टेडियम माती सिविल लाइन में आयोजन के अतिरिक्त जनकपुरी मैदान अकबरपुर, तहसील, ब्लाक, मुख्यालय पर भी किया जा रहा है। सभी लोग अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में बढ़चढ़कर भाग ले। नारेपुरवा गांव के राजाराम, रामसेवक, कमलेश, ज्योति, धीरू, प्रान्जल, नीरज, जयपाल आदि योग कर रहे बच्चों ने कहा कि हम अक्सर अपने खेत में ही योग या व्यायाम करते है तथा अन्य लोगों को भी सरकार की योग बढ़ाने, लोगों को स्वस्थ्य रखने की मंशा को पूरी करते है। लखनऊ सूचना विभाग से आयी एलईडी द्वारा भी अकबरपुर, कलेक्ट्रेट, अशोक नगर अकबरपुर, तहसील प्रांगढ़, रनियां आदि जगह भी प्रमुख जगह पर योग के बारे में बताकर लोगों को योग के प्रति माहौल बनाया जा रहा है साथ ही केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का भी बखान किया जा रहा है। एलईडी वैन से 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लखनऊ में रमाबाई अम्बेडकर मैदान में मुख्य कार्यक्रम जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी उपस्थिति व योग कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी एलईडी के माध्यम से माती सिविल लाइन पुलिस के पास स्टेडियम में सीधा प्रसारण भी दिखाया जाायेगा। इसके अलावा जिलाधिकारी व प्रशासन स्तर पर जिलास्तर के योग कार्यक्रम के साथ ही सभी ब्लाक, तहसील, मुख्यालय पर भी आयोजन होने वाले कार्यक्रमों की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। जिलाधिकारी सहित कई अधिकारियों ने योगास्थल सिविल लाइन माती पुलिस लाइन के निकट स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस मौके पर एडीएम शिव शंकर गुप्ता, विद्या शंकर सिंह, डीडीओ आरआर मिश्रा आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।