रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के नारायन पुर गांव के पास शारदा सहायक नहर की झाड़ियों के बीच बीते दिनों एक महिला का शव पाया गया था। राहगीरों की सूचना पर कोतवाली पुलिस समेत एसपी ने फारेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच बारीकी से घटना की पड़ताल की थी। पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया है।बीते बृहस्पतिवार की सुबह रायबरेली जनपद के कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार नारायनपुर गांव के पास शारदा सहायक नहर की पटरी की झाड़ियों में एक महिला का शव पाया गया था। जहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस समेत आसपास के ग्रामीणों को दी थी। जिसके बाद कोतवाल शिव शंकर सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लेने के बाद इसकी सूचना एसपी श्लोक कुमार को दी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक ,अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। और घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त गेहूं काटने वाली दरांती समेत अन्य साक्ष्य संकलित कर अपने साथ ले गए। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज शव की शिनाख्त कराने में जुट गई। शनिवार को मृतका की पहचान प्रतापगढ़ जनपद के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेवादा खुर्द निवासी रामकली के रूप में हुई, जिसकी शिनाख्त खुद को उसकी बेटी पिंकी देवी ने की है।कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि महिला के शव की पहचान होने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। मामला प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ कोतवाली का है।