रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत मेगा सफाई अभियान चलाया गया। परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार समैयार की अगुवाई में एक विशेष सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, सभी जन सेवी संस्थाएं जैसे प्रियदर्शिनी महिला क्लब, जागृति क्लब, क्रीडा परिसर, यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं महिला व बच्चों ने बड़ी संख्या में उत्साह के साथ भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने अलग-अलग समूह बनाकर परियोजना परिसर तथा उसके आसपास सफाई कर्मियों के साथ मिलकर स्वयं श्रमदान करते हुए साफ-सफाई की।परियोजना प्रमुख समैयार ने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि स्वयं की तथा अपने आसपास की सफाई रखना ये हमारे कार्य-व्यवहार में समाहित होना चाहिए क्योंकि स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होता है और एक स्वस्थ समाज ही राष्ट्र को और अधिक स्वस्थ, सशक्त एवं सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में संबल प्रदान करता है। एनटीपीसी कर्मचारी जागरूक समाज के प्रतिनिधि हैं और इनके सफाई अभियान में जुड़ने से आम जनमानस को स्वच्छता की दिशा में आगे आने के लिए प्रेरणा मिलती है।मानव संसाधन विभाग की प्रमुख वंदना चतुर्वेदी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि परियोजना कर्मचारियों, महिलाओं व बच्चों के बड़ी संख्या में स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रमों में जुड़ने से अभियान अपने उद्देश्य को प्राप्त करने में सफल रहा। न केवल पखवाड़े के अंतर्गत वरन नित्य प्रति एनटीपीसी व आवासीय परिसर को साफ-सुथरा रखने में यहां के निवासियों की जो भूमिका है वो निश्चित रूप से बाहर से आने वाले लोगों को न केवल आकर्षित करती है बल्कि उन्हें भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करती है।इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अरिंदम बनर्जी, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस के झा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) स्वप्न कुमार मंडल, महाप्रबंधक (एनएसए) अनिल कुमार डैंग, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि, अन्य विभागाध्यक्ष, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अजय सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी, महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।