ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।फर्जी तरीके से चल रही एक क्लीनिक के विरुद्ध सीएचसी अधीक्षक ने कार्रवाई की है ।मामले में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश कोतवाल को दिया है ।क्षेत्र के खरौली चौराहा के पास कई वर्षों से एक क्लीनिक का संचालन हो रहा था। इस क्लीनिक में आपरेशन तक किया जाता रहा है। अब इसके विरुद्ध कार्रवाई हुई है। कोतवाल को भेजे पत्र में सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने कहा है कि क्षेत्र के खरौली में एक अवैध क्लीनिक का संचालन हो रहा है। इस क्लीनिक का संचार पूरे ठकुराइन निवासी राम गुलाम कर रहा है। जो अप्रशिक्षित और अनाधिकृत है। जिससे आम जनमानस के जीवन को खतरा है और कोई अप्रिय घटना हो सकती है। सीएचसी अधीक्षक ने कोतवाल को निर्देश दिया है कि क्लीनिक संचालक के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत विभिन्न अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करके तत्काल कार्रवाई की जाए। सीएचसी अधीक्षक द्वारा क्लीनिक के विरुद्ध कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में हफकंप मच गया है। क्षेत्र के अन्य झोलाछाप और अवैध क्लीनिक संचालक इस कार्रवाई के बाद भयभीत है। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि क्लीनिक संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है ।