Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो लूट एक थाना पुलिस ने एक को भगाया, दुसरे को 1500सौ मे निपटाया

दो लूट एक थाना पुलिस ने एक को भगाया, दुसरे को 1500सौ मे निपटाया

लुटेरों से पीड़ित को चौकी पर मिली दुत्कार,आनलाईन दर्ज कराई शिकायत

कानपुर दक्षिण। नौबस्ता थाने के यशोदा नगर हाईवे पर बीती रात दुष्यंत खरे नाम के छात्र से मोबाइल लूट की शिकायत लेकर चौकी पहुंचा।जहॉ छात्र द्वारा युवक को बेइज्जत कर चौकी से भगा दिया गया । जिसके बाद पीड़ित ने अपनी सुरक्षा के लिये आनलाईन शिकायत की, इस मामले मे भी नौबस्ता पुलिस ने पीड़ित से चोरी की तहरीर देने को कहा था।
वही दूसरा मामला यशोदा नगर हाईवे पर स्थित चाय दुकानदार से कुछ अग्यात युवको ने भोर पहर मारपीट कर पैतीस सौ रूपये छीन लिये, मारपीट होता देख राहगीरों ने युवकों को दौडाया, जिसमे से एक युवक को भीड ने धर दबोचने के साथ ही कंट्रोल रूम पर सुचना दी, जहाँ मौके पर पहुंची 112पुलिस के पहुंचने से पहले ही लूटेरें को पीडित दुकानदार सहित आसपास के लोग नौबस्ता थाने लेकर पहुंच गये।जहाँ पीडित दुकानदार मुख्तार ने मारपीट कर रूपये छीनने की तहरीर दी, तो नौबस्ता पुलिस ने तहरीर बदल कर मारपीट की तहरीर की मांग की, जिसपर पीड़ित मुख्तार ने सही घटना क्रम की तहरीर पर मुकदमा लिखने को कहा, तो पीडित के सिर पर लगी गहरी चोट का मेडिकल तो दूर की बात है, उल्टा पीडित को थाने से दुत्कार मिली, साथ ही पैसे वापस दिलाने के नाम पर समझौता करने को कहा।वही पीड़ित ने कहा की वह हाईवे पर कच्ची दुकान चला कर परिवार पाल रहा है। पुलिस और दबंगो से झगड़ा मोल लेकर वह परिवार को रस्ते पर नही लाना चाहाता,इसी डर सेआरोपियों और थाने के एक कथित सिपाही के कहने पर आरोपियों से समझौता कर लिया। बावजूद इसके पीड़ित को 3500सौ रूपये की जगह 1500सौ रूपये ही वापस किये गये।वही घटनाक्रम की जानकारी के लिये एसीपी वीके पाण्ड़े से संपर्क किया गया।तो उन्होने फोन रिसिव नही किया।