रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने माह अप्रैल 2022 में पंजीकृत स्थल सत्यनगर, गांधी नगर, छजलापुर, नदवी कालोनी व गोकुलपुर के पंजीकृत बड़े बैनामों स्थल का औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सत्यनगर की दुकान, गांधी नगर का आवासी मकान व गोकुलपुर के प्लाट पर क्रेताओ द्वारा सही मूल्यांकन कर उचित स्टाम्प शुक्ल अदा किया गया था, जबकि नदवी कालोनी के 333 वर्ग मीटर व्यावसायिक भूखण्ड पर मात्र भूखण्ड की दर दी गई जबकि उस भूमि पर दो मंजिला व्यावसायिक निर्माण कराया गया है यह निर्माण भूमि क्रय के पूर्व का है। जिस पर व्यावसायिक निर्माण दर 25000 रूपये प्रति वर्ग मी0 से 1045440 रूपये की कमी स्टाम्प शुल्क तथा 149350 रूपये की कमी निबन्धन शुल्क पाई गई। क्रेता हम मदान हाउसिंग एण्ड डेवलपर्स के डायरेक्टर मो0 तसलीम अंसारी पर कमी स्टाम्प वसूली हेतु मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार ग्राम छजलापुर में लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर स्थित 190 वर्ग मी0 भूमि पर निर्माण कराया गया है। जिस पर व्यावसायिक दर न देकर आवासीय दर से मूल्यांकन किया गया है। जिस पर 238510 रूपये की कमी स्टाम्प व 34130 रूपये की कमी निबंधन शुल्क की चोरी पकड़ी गई। क्रेता मो0 आदिल कदीर खान से कमी स्टाम्प वसूली हेतु मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया।इस मौके पर एसडीएम सदर राजेन्द्र कुमार, सहायक महानिरीक्षक निबन्धन उपस्थित रहे।