Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उत्तराधिकार को लेकर दो पुजारियों ने दी अर्जी,जांच हेतु टीम गठित, अनहोनी की आशंका

उत्तराधिकार को लेकर दो पुजारियों ने दी अर्जी,जांच हेतु टीम गठित, अनहोनी की आशंका

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र के बाबा का पुरवा गांव स्थित राम जानकी मंदिर के पास बड़ी बेशकीमती भूमि है जो कि राजमार्ग पर स्थित है। जिस पर भूमाफियाओं की भी काफी अरसे से नजर है। भूमि हथियाने को लेकर पूर्व में मंदिर के महंत सत्य नारायण दास और फिर चार साल पहले प्रेम दास की हत्या हो चुकी है, किंतु हत्या में आरोपित इतने रसूखदार है कि पुलिस उन्हे मुकदमे से विवेचना के दौरान बरी कर देती है। मंदिर के पूर्व पुजारी बाबा राम स्वरूप दास ने राजस्व अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि महंत सत्य नारायण दास के वो उत्तराधिकारी है।उनके पास न्यायालय के अभिलेख हैं किंतु उन्हें मंदिर में घुसने नहीं दिया जा रहा है जबकि बाबा गोविंददास उनके दावे को फर्जी बता रहें है। बता दें कि पूर्व में मंदिर की भूमि का बैनामा हो चुका है, जिसमे अब बड़े बड़े भवन बन चुके है। इसमें कुछ भवन में कालेज चल रहा है और कुछ भूमि का व्यवसायिक प्रयोग हो रहा है। इसी से जुड़ा एक भूभाग विवादित है। इसके साथ ही गांव के लोग अब फिर किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।दो पुजारियों द्वारा उत्तराधिकार को लेकर किए जा रहे दावों पर एसडीएम राजेश कुमार ने राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम गठित की है। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि दोनो पुजारियों ने प्रार्थना पत्र दिया है। जिसकी जांच संयुक्त टीम कर रही है ।