शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा कर अपने परिवार सहित देश की सलामती की दुआ मांगी। ईदगाह शिवली में नामाजियों को नमाज अदा कराई इसके बाद छोटे, बडे, वृद्ध लोगों ने एक दूसरे के गले मिल लोगों को मुबारक बाद दी। पवित्र माह रमजान के बाद आयी ईद को मुस्लिम समुदाय ने सुबह स्नान कर नये कपड़े पहन कर मस्जिद, ईदगाह पर इकट्ठा हुए और जैसे ही नमाज पढने का समय हुआ तो जमात मे खडे होकर अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा कर अपने परिवार समेत मुल्क की सलामती की दुआ मांगी और एक दूसरे के गले मिल मुबारकबाद दी। सभी ईदगाह पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था मौजूद रही। इस दौरान शिवली कोतवाल राधा मोहन द्विवेदी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को गले लगाकर ईद की मुबारक़ वाद दी। कोतवाल के स्नेय प्यार पाकर मुस्लिम भाईयो ने अमन चैन से ईद मनाई। इस दौरान नफीस खान, इरफान खां, रियाज, नूर आलम खां, शोएब, शीबू खां, आफताब सैफ आदि कई लोग मौजूद रहे।