Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जल प्लावन से लोगों का हुआ हाल बेहाल

जल प्लावन से लोगों का हुआ हाल बेहाल

सिकंदराराऊ। बारिश के कारण मोहल्ला रोशन गंज स्थित मलिन बस्ती में बारिश का पानी हो गया। गंदा पानी मंदिर एवं घरों के अंदर घुस जाने के कारण लोगों का जीवन नारकीय हो गया है। लोग गंदगी के बीच रहने को मजबूर हैं। वही एक विद्युत ट्रांसफार्मर जलभराव के बीच में खड़ा हुआ है। जिससे गंभीर हादसा होने का खतरा बना हुआ है। स्टेट बैंक रोड से गुजर रहा एक ट्रैक्टर पुलिया में घुस गया। हालात इतने बदतर हो गए हैं कि नाले और सड़क सब एक मेल में आ गए हैं और स्टेट बैंक रोड ने नदी का रूप धारण कर लिया है।नगर पालिका सभासद अभिषेक वार्ष्णेय ने कहा है कि नगर में होने वाले जलभराव की समस्या को लेकर कई बार अधिशासी अधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी तथा अन्य अधिकारियों को अवगत कराया गया है। लेकिन आज तक किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया । जिसकी वजह से इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है। बारिश होने पर गंदा पानी मंदिर एवं घरों के अंदर जमा हो जाता है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मोहल्ले की पुलिया और नाली टूटी पड़ी है । इसके समाधान के लिए भी नगरपालिका से कहा गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।