हाथरस। मुरसान क्षेत्र के गांव पटाखास के पास से गुजरने वाली करवन नदी में आज सुबह एक व्यक्ति की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में भारी हड़कंप एवं सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस भी पहुंच गई। मृतक की शिनाख्त हो गई है। मृतक व्यक्ति की ससुराल पटाखास में है। वह भरतपुर राजस्थान से अपनी ससुराल आया था। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेज कर परिजनों के आने का इंतजार कर रही है।बताया जाता है थाना मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव पटाखास के ग्रामीण आज सुबह अपने खेतों की ओर गए तो उनको करबन नदी में एक व्यक्ति का शव पड़ा दिखाई दिया। लाश को देख कर लोग उल्टे पांव गांव की ओर दौड़ पड़े। गांव में आकर लोगों को लाश के संबंध में जानकारी दी। शव मिलने की खबर आसपास के क्षेत्र में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई तथा भारी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और लोगों के सहयोग से नदी से शव को बाहर निकलवाया। मृतक के पास मिले बैग की तलाशी ली। मगर उसकी शिनाख्त संबंधी कोई सुराग नहीं मिला। कुछ समय बाद लोगों ने बताया की मृतक का नाम नेमचंद्र पुत्र सुरेशचंद्र निवासी नदबई बीच का पाड़ा जिला भरतपुर है तथा पटाखास में इसकी ससुराल है। पुलिस ने ससुरालीजनों से जानकारी करने के बाद मृतक के परिजनों को खबर देकर शव को पोस्टमार्टम को भेजने के बाद जांच शुरू कर दी है।
उक्त संबंध में थाना मुरसान पुलिस का कहना है कि आज प्रातः करीब 7.30 बजे थाना मुरसान पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के ग्राम पटाखास के पास करवन नदी किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर प्रभारी थाना मुरसान द्वारा मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक के शरीर पर कोई जाहिर चोट के निशान नहीं हैं। मृतक के शव को कब्जे में लेकर शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमॉर्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया। शव की शिनाख्त नेमी पुत्र सुरेशचंद्र निवासी ग्राम नदबई जनपद भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई। पुलिस द्वारा जानकारी करने पर ज्ञात हुआ है कि 14 वर्ष पूर्व मृतक की शादी ग्राम पटाखास से हुई थी तथा एक माह पूर्व मृतक की पत्नी नाराज होकर अपने मायके आ गई थी। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।