हाथरस। क्षेत्र के वरिष्ठएवं जानेमाने कवि व साहित्यकार डॉ० कर्णपल सिंह ‘निडर’ जिनको विगत दिनों केंद्रीय हिंदी संस्थान लखनऊ द्वारा उनकी कृति ‘चहके वगिया महके फूल’ के लिये राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया था। उनके द्वारा अपना 78 वां जन्मदिवस निराश्रित एवं असहाय महिलाओं को 101 साड़ी एवं मिष्ठान वितरित करते हुये जनाव चांद हुसैन ‘चांद’ के प्रतिष्ठान जे० जे० मैमोरियल हॉस्पिटल कैलोरा पैंठ चौराहा हाथरस जंक्शन पर मनाया। इस अवसर पर जनाव चांद हुसैन ‘चांद’ ने हवन यज्ञ कराते हुये डॉ० निडर की लंबी उम्र की प्रार्थना कर हिंदू मुस्लिम एकता की अनूठी मिशाल पेश की। इस मौके पर अखिल भारतीय कवि सभा के वैनर तले एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका संचालन डॉ० नितिन मिश्रा ने किया तथा अध्यक्षता डॉ० अनिल बौहरे द्वारा की गयी। उक्त कवि सम्मेलन में अलीगढ़ जनपद से मनोज नागर, रज्जाक नाची, जाहिद आजा़द, हाथरस जनपद से श्यामबाबू चिंतन, रौशनलाल वर्मा, देवी सिंह निडर, राणा मुनिप्रताप सिंह सिसौदिया, पंडित हाथरसी, सादावाद से रामबाबू पिप्पल, इगलास से राफिल स्वामी, फिरोजावाद से खलील गुमनाम तथा सासनी से हनीफ संदली तथा इरफान रजा़ ने अपना काव्य पाठ प्रस्तुत करते हुये डॉ० निडर लंबी उम्र की प्रार्थना की तथा शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर डॉ० उपेन्द्र झा एवं देवेश आशु जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कवि हैं उनको अंग वस्त्र, शॉल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में रामगोपाल दीक्षित, विष्णु, देवेश दीक्षित एडवोकेट,डॉ० राजेश कुमार सिंह, अमित कुमार इल्ली, अश्वनी कुमार करीना , अनिल कुमार अंकल, योगेश कुमार, रूद्रदत्त सिंह, छोटू पीतल इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।