Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शराब माफिया की चल- अचल संपत्ति हुई कुर्क

शराब माफिया की चल- अचल संपत्ति हुई कुर्क

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जहरीली शराब के बड़े कारोबारी के विरुद्ध प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है । शनिवार को जिला प्रशासन ने उसकी करीब 87 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क की है ।पुलिस ने यह कार्रवाई डीएम के निर्देश पर की है । ज्ञात हो कि चालू वर्ष के आरंभ में महराजगंज क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से करीब एक दर्जन लोगों की मौत हुई थी । इस मामले में प्रशासन ने मुख्य आरोपित केतन उर्फ कुंवर प्रवीण सिंह निवासी पिंडारी खुर्द की चल अचल संपत्ति को कुर्क किया गया है । इसके विरुद्ध पूर्व में गैंगस्टर की कर्रवाही की जा चुकी है । शनिवार को महराजगंज और बछरावां थाना की पुलिस ने मुनादी कराते हुए उस भवन को सीज किया है । पुलिस का कहना है कि यह संपत्ति उसने समाज विरोधी क्रिया कलाप से आर्थिक और भौतिक लाभ अर्जित करके सृजित की गई थी ।