Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौत, अधिकारियों और ठेकेदार पर लगा लापरवाही आरोप

गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौत, अधिकारियों और ठेकेदार पर लगा लापरवाही आरोप

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर ग्राम सभा के काकोरन गांव निवासी सुरेश कुमार गुप्ता का एकलौता पुत्र अनुज कुमार उम्र लगभग 9 वर्ष जो शनिवार की शाम लगभग 6 बजे भैंस चरा कर लौट रहा था। हस्पिटल समतल जगह लल्ली के चक्की से जगतपुर मार्ग पर काकोरन प्राथमिक विद्यालय सुदामापुर के पास निर्माण कार्य चल रहा था, जो कि वहां पर खेत से मिट्टी निकालने के लिए गड्ढा खोदा गया था, लगभग उसकी गहराई 10 फिट थी। जो कि शनिवार की शाम हुई बारिश से पूरी तरह से भर गया था। खेत की समतल जगह होने की वजह से गड्ढा दिखाई नहीं दे रहा था, मृतक शनिवार की शाम जब अपने मवेशी चराकर घर वापस ला रहा था। तभी गड्ढे में जा गिरा। गड्ढा अधिक गहरा होने की वजह से गड्ढे में डूब गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। ज्यादा समय बीत जाने के बाद जब मृतक घर नहीं पहुंचा तो मृतक के परिजन छानबीन करने लगे काफी छानबीन करने के बाद ग्रामीणों द्वारा मृतक के परिजन को बच्चे को गड्ढे में गिरने की सूचना दी गई। जैसे ही मृतक के परिजन को बच्चे की गड्ढे में गिरने की सूचना लगी। वैसे ही आनन-फानन ग्रामीणों की मदद से बच्चे को गड्ढे से बाहर निकाला गया। जिसको तुरंत जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसको मृत घोषित कर दिया गया। वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जाकर घटना की जानकारी ली। वही मृतक की मौत की वजह से ग्रामीणों का ठेकेदार के खिलाफ काफी आक्रोश देखा गयाा। ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल का निर्माण कार्य काफी दिनों से चल रहा है, तकरीबन तीन चार महीने से ठेकेदार की लापरवाही की वजह से गड्ढा खोदा गया था। ठेकेदार काम बंद करके काफी दिनों से नहीं आ रहा जिसके वजह से ये घटना घटी है और अधिकारियों ने भी निर्मााण कार्य  क्षेत्र का मुुआयाना भी नहीं किया और हृदय विदारक घटना घटित हो गई।