ऊंचाहार, रायबरेली। विधानसभा क्षेत्र ऊंचाहार में काफी दिनों से भारी बिजली कटौती की जा रही है जिसकी वजह से आम आदमी के साथ-साथ किसान भी काफी परेशान है। किसानों के लिए तो दोहरी समस्याएं खड़ी है एक तो समय से बारिश ना होना और दूसरी तरफ बिजली की आपूर्ति समय से न मिलना। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी से क्षेत्रीय विधायक डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय काफी चिंतित दिखाई पड़ रहे हैं। अन्नदाता किसान की समस्याओं को लेकर वह विधानसभा में भी अधिकतर अपनी आवाज को बुलंद रखते हैं। इसके साथ ही विधायक ने कहा कि बिजली की समस्या से आम आदमी,मजदूर वर्ग भी परेशान है। वह दिन में कड़ी धूप में मेहनत मजदूरी करता है और रात को बिजली न मिल पाने से वह ठीक से सो भी नहीं पाता है। क्षेत्र की इन्ही समस्याओं को लेकर आज क्षेत्रीय विधायक डॉ मनोज कुमार पाण्डेय ने प्रबंध निदेशक विद्युत मध्यांचल व डायरेक्टर टेक्निकल से मिलकर क्षेत्र की बिजली कटौती की समस्या से अवगत कराया और समस्या से संबंधित ज्ञापन भी उच्चाधिकारियों को सौंपा है। जिस पर उन्होंने तीन दिन के अंदर विद्युत आपूर्ति ठीक कराने का आश्वासन दिया है। इस बारे में विधायक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर संक्षिप्त में लिखकर जनता को भी आश्वस्त किया है।