Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 01 जुलाई से मतदाता पंजीकरण के लिए विशेष जागरुकता अभियान चलाया जाएगा

01 जुलाई से मतदाता पंजीकरण के लिए विशेष जागरुकता अभियान चलाया जाएगा

2017.07.01 03 ravijansaamnaलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता सोनी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ‘कोई मतदाता न छूटे‘ सूत्र वाक्य के अनुरुप विधान सभा के निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों में युवा मतदाताओं एवं छूटे हुए अन्य मतदाताओं के पंजीकरण के लिए दिनांक 01 जुलाई से 31 जुलाई 2017 तक विशेष जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। आयोग द्वारा नये परिवर्तित फार्म-6, 6।, 7, 8 एवं 8। पर दावे और आपत्तियां ली जाएंगी। ये सभी फार्म http://ceouttarpradesh.nic.in एवं http://eci.nic.in पर भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्त द्वारा मण्डल स्तर पर, जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला स्तर पर, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकरियों/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकरियों द्वारा तहसील स्तर पर तथा बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा प्रत्येक बूथ पर इस अवधि में अभियान चलाया जाएगा। श्रीमती सोनी ने बताया कि इस अभियान के तहत उन युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने 01 जनवरी, 2017 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाएंगे तथा 18 से 21 वर्ष की आयु तक के युवाओं से प्रारुप-6 फार्म भराया जाएगा। ऐसे विशेष शिविर 01 जुलाई से 31 जुलाई के बीच कम से कम दो विविध दिवसों पर सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों-स्कूलों, कालेजों, नर्सिंग संस्थानों, पालीटेकनिक, आई0टी0आई0 कालेजों में भी आयोजित कराये जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत समस्त छूटे हुए मतदाताओं द्वारा प्रारुप-6 फार्म को ईआरओं कार्यालय में, डाक द्वारा तथा राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल पर आनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु 9454468315 पर मिस्ड काल कर सकते हैं। सम्बंधित निर्वाचन कर्मी, सम्बंधित व्यक्ति से सम्पर्क कर समस्या का समाधान करेंगे। शिकायतों हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी के क्रियाशील काल सेन्टर नम्बर-1800-180-1950 पर फोन किया जा सकता है। श्रीमती सोनी ने बताया कि अभियान के दौरान की जाने वाली दूसरी गतिविधि के अन्तर्गत मृतकों के नामों को निर्वाचक नामावली से हटाया जाएगा। मृतक मतदाता के पहचान के लिए पंजीकृत मृत्यु रजिस्टर से डाटा एकत्रित किया जाएगा। इस अभियान के दौरान प्राप्त सभी दावों और आपत्तियों को निस्तारण दिनांक 31 अगस्त, 2017 तक किया जाएगा।