Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हफ्तों पहले ट्रांसफार्मर के जलने से सैकड़ों घरों में छाया अंधेरा और अधिकारी कर रहे अनदेखी

हफ्तों पहले ट्रांसफार्मर के जलने से सैकड़ों घरों में छाया अंधेरा और अधिकारी कर रहे अनदेखी

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोटिया चित्रा गांव के सैकड़ों घरों को विद्युत आपूर्ति के लिए गांव के पास 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जो करीब सप्ताह पूर्व जल गया है। अधिकारियों की लचर व्यवस्था के चलते सूचना के बावजूद भी अभी तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं जा सका। जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है।ग्राम प्रधान नरेंद्र यादव, राकेश कुमार अग्रहरि, नीरज सिंह, दुष्यंत सिंह, छोटू शुक्ला, बुधराज, दीपू तिवारी आदि ने बताया कि गांव के पास लगा हुआ 63 केवीए का बिजली का ट्रांसफार्मर करीब एक सप्ताह पूर्व जल गया। जिसके बाद इसकी सूचना मुख्यमंत्री शिकायत निवारण केंद्र 1912 से लेकर स्थानीय बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई। लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते ट्रांसफार्मर अभी तक बदला नहीं जा सका। जिसके चलते शाम होते ही सैकड़ों उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरा छा जाता है। यदि दो दिनों में ट्रांसफार्मर बदला ना गया तो हम सभी ग्रामवासी बिजली घर पर धरने के लिए मजबूर होंगे।
इस बाबत अवर अभियंता लालमणि वर्मा ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की सूचना मिली है। जल्द ही ट्रांसफार्मर बदला या जाएगा।