रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता।जनपद के नसरीबाद क्षेत्र में भ्रमण के दौरान जब जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव और क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे। सूचना मिलते ही क्षेत्र के किसान भी अपनी समस्याओं को बताने के लिए सीएचसी पहुंच गए। वहीं पर ने डीएम ने किसानों की समस्याओं को सुना। इस दरम्यान किसानों ने जिलाधिकारी को बिजली, आवास पशुओं व खेतों में सिंचाई के लिए नहरों में पानी पहुंचाने आदि समस्याओं से अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने किसानों से कहा कि बिजली की व्यवस्था व रजबहा डीह नहर व सलोन सहित जनपद की अन्य नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी ने आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाने के लिए कहा कि आप लोग अपनी समस्याओं की सूची उपलब्ध करा दें। जिससे निराश्रित गोवंशों को गौशालाओं में पकड़ कर रखा जा सके। आवारा पशुओं के लिए शासन व प्रशासन द्वारा जनपद में अन्य गौशालाओं व गोसंरक्षण केन्द्र की स्थापना की कार्यवाही करने जा रही है। जिससे आवारा व निराश्रित पशुओं को रखा जा सकेगा।
इसी दौरान जिलाधिकारी ने रजबहा डीह व सलोन की अन्य नहरों का स्थलीय निरीक्षण कर नहरों में पानी पहुंचाने की जानकारी ली तथा अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई को किसानों को खेती के लिए नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने के निर्देश दिये। जिससे किसानों को खेती के लिए पानी की कोई समस्या न हो।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी इंजेश सिंह, मो0 राशिद सहित अन्य चिकित्सक व सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।