हाथरस। धकेल लगाकर अपने परिवार का गुजारा करने वाले एक युवक को एक ठग ने हवाई जहाज में नौकरी लगवाने के नाम पर 80 हजार रूपये ठग लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है और उक्त मामले को लेकर राष्ट्रीय सवर्ण परिषद द्वारा पुलिस कप्तान से शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की गई है।बताया जाता है शहर के आगरा रोड स्थित कंचन नगर निवासी मनीष कुमार पुत्र नत्थी लाल धकेल लगाकर अपने परिवार का गुजारा करता है और उसकी धकेल पर एक युवक 10-15 दिन पूर्व आया और उसे अपनी मीठी बातों में उलझा कर एवं उसे सब्जबाग दिखाकर इंडिगो एयरलाइंस दिल्ली में नौकरी लगवाने के लिए उसे उसने फंसा लिया।पुलिस कप्तान को रिपोर्ट दर्ज कराये जाने हेतु दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि उक्त युवक ने काफी मना करने के बावजूद भी उसने अपने ग्रुप के साथियों से अलग-अलग फोन नंबर पर उसकी बात कराई और उससे फाइल, वेरिफिकेशन, ट्रेनिंग व जॉइनिंग के नाम पर अलग-अलग दिनों में अलग-अलग मोबाइल नंबर पर उससे करीब 80 हजार रूपये की रकम ऑनलाइन ठग ली गई और उक्त रकम ठगने के बाद उक्त लोगों के फोन अब बंद आ रहे हैं और वह नौकरी के लालच में आकर फस गया।उक्त घटना को लेकर राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धवरैय्या व शहर अध्यक्ष संजीव तिवारी का कहना है कि उक्त युवक बेहद गरीब है और धकेल लगाकर अपने परिवार का गुजारा भत्ता करता है तथा उसने कर्ज लेकर इन लोगों को पैसा दिया था, जिसे ठगों ने ठग लिया है। उन्होंने पुलिस कप्तान को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्यग्वाही की मांग की है।