Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांवड़ियों को रौंदने के हादसे की हो गहनता से जांच:हिन्दू युवा वाहिनी

कांवड़ियों को रौंदने के हादसे की हो गहनता से जांच:हिन्दू युवा वाहिनी

हाथरस। हिन्दू युवा वाहिनी ने कार्यकारी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में नवागत पुलिस कप्तान को सड़क दुर्घटना में मरे 6 शिवभक्त कांवडियों की मौत में पुलिस की घोर लापरवाही के विरोध में शिकायती पत्र दिया तथा इस मामले की गहनता से जाँच की माँग की और कांवड़ियों की सुरक्षा के लिये अतिरिक्त पुलिस बल की माँग की। जिस पर पुलिस कप्तान ने तुरंत आदेश करते हुये गहनता से जाँच का आश्वासन दिया है।
हिंदू युवा वाहिनी द्वारा ज्ञापन में कहा गया है कि श्रावण मास के शुरू होते ही राज्य सरकार द्वारा निरंतर निर्देशित किया जा रहा था कि कांवड़ लाने वाले सभी यात्रियों की सुरक्षा सड़क मार्गों पर सुनिश्चित की जाए। परन्तु जनपद की यातायात पुलिस एवं स्थानीय पुलिस द्वारा शासन के दिशा-निर्देशों को दरकिनार करने के कारण शिव भक्त 7 कांवड़ियों को डंपर चालक ने कुचल कर सारे हिंदू समाज को झकझोर कर रख दिया। हिंदू युवा वाहिनी इस दुर्घटना की विस्तृत व गहनता से जांच करने की मांग करते हैं और दोषियों को कठोर दंड मिल सके। जिससे भविष्य में इस तरह की दुःखद घटना की पुनरावृत्ति न हो।ज्ञापन देने वालों में प्रशांत मिश्र जिलाध्यक्ष, मनोज शर्मा, दीपक यादव, हीरालाल बाल्मीकि, बौबी यादव, शेखर वार्ष्णेय, अजय शर्मा, अंकित पंडित, अंकित सिंह, रिंकू बघेल आदि शामिल थे।