Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पटल परिवर्तन के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों का कार्य बहिष्कार

पटल परिवर्तन के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों का कार्य बहिष्कार

हाथरस। बागला जिला अस्पताल परिसर में आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मचारियों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की गई। परिषद के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार एवं विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।उल्लेखनीय है कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का कहना है कि समूचे उत्तर प्रदेश भर में सरकार ने नीति विरुद्ध बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य कर्मियों के पटल परिवर्तन किए हैं। उसके बाद राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए पटल परिवर्तनों के आदेश को अविलंब निरस्त करने की मांग शुरू कर दी है। अपनी मांगों को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं। परिषद के आव्हान पर जनपद के स्वास्थ्य कर्मी 30 जुलाई तक रोजाना दो घंटे अपने कार्य से विरत रह कर अपनी मांगों को जल्द पूरा करने की मांग सरकार से कर रहे हैं।कार्य बहिष्कार एवं विरोध प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अशोक कुमार गौतम, महामंत्री अंशुमान गोयल, कोषाध्यक्ष चंद्रमोहन अग्रवाल, चीफ फार्मेसिस्ट गोविंद शर्मा, श्यामवीर सिंह, सोमेश्वर, दुष्यंत, विशाल आदि दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे।