Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने पैदल गस्त कर दिलाया सुरक्षा का एहसास

पुलिस ने पैदल गस्त कर दिलाया सुरक्षा का एहसास

सासनी। बुधवार को एसएचओ सत्येन्द्र सिंह राघव ने मय पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त करते हुए लोगों को उनकी सुरक्षा का एहसास कराया। उन्होंने पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी तथा लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है। परेशानी होने पर सूचना दें। समस्या का समाधान किया जाएगा।
बुधवार को एसपी देवेश पांडे आदेशानुसार तथा सीओ मनोज शर्मा के निर्देशन में एसएचओ सत्येन्द्र सिंह राघव ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल गस्त किया। गस्त के दौरान प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन कस्बा समेत गांवों में पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है। पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में खलबली मची हुई है। वहीं लोग पुलिस की गस्त से सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं। कस्बे से लेकर गांवों तक पूरे समय गस्त करती पुलिस टीमों को देखकर बदमाश भूमिगत हो रहे हैं। गस्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछतांछ कर तलाशी भी ले रही है। एसओ ने कहा कि यह गश्त नियमित चलती रहेगी। गस्त में प्रभारी में साथ एसएसआई कृतपाल सिंह, एसआई सतीश चैधरी, एसआई तसुव्वुर अली, एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।