सासनी। कस्बा में डीएम रमेश रंजन के आदेशानुसार अफसरों ने चैकिंग अभियान चलाकर पांच दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी रमेश रंजन ने तहसील वार बीज निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी नामित कर बीज की दुकानों जांच कराने के निर्देश दिए। जिसके क्रम में तहसील सासनी में उप कृषि निदेशक हंसराज एवं संतोष कुमार ने खाद बीज की दुकानों का निरीक्षण किया। बीज की दुकानों पर छापे की कार्यवाही की खबर पाते ही दुकानदारों मे खलबली मच गई। कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के शटर खोलकर भाग गये और कुछ दुकानदारों ने अपने शटर गिरा दिए। छापे के दौरान 14 बीज के नमूने एवं 4 कीटनाशक के नमूने गृहीत किए गए। अभिलेख पूर्ण न होने पर 5 बीज दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।