सासनी। एसडीएम श्रीमती अंजली गंगवार ने क्षेत्र. के झोलाछाप चिकित्सकों के यहां छापेमारी की। जिसमें कई चिकित्सकों के अभिलेख पूरे न होने पर खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया है।एसडीएम द्वारा की गई छापेमारी को लेकर झोलाछाप चिकित्सकों में खलबली मच गई। कई चिकित्सक अपने क्लीनिकों को छोडकर भाग गये। और कई चिकित्सक अपने क्लीनिकों में बंद हो गये। कुछ ने अपने शटर गिरा दिए। वहीं एसडीएम ने पूर्णानांद आयुर्वेदिक ओषधालय का भी निरीक्षण किया। जहां डा. लोकेश शर्मा द्वारा एसडीएम को अपने सभी अभिलेख दिखाए और कहीं भी कोई त्रुटि नहीं मिली। यहां एसडीएम ने तमाम आयुर्वेदिक दवाओें के बारे में तथा उनके दूर होने वाले रोगों के बारे में जानकारी हासिल की। जिसका डा. लोकेश शर्मा ने पूरी तरह समाधान किया। वहीं एसडीएम ने करीब आधा दर्जन झोलाछाप चिकित्सकों केे खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके अभिलेख पूरे न होने तथा सर्टिफिकेट आदि जीर्ण होने के कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए। इस दौरान उनके साथ पुलिस फोर्स के जवान तथा अन्य प्रशासनिक अफसर मौजूद थे।