Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रिठांगला बीर योध्दा स्मारक पर पहुँच कर देश के प्रथम परमवीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर और शहीद प्लाटून को दी श्रद्धांजलि

रिठांगला बीर योध्दा स्मारक पर पहुँच कर देश के प्रथम परमवीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर और शहीद प्लाटून को दी श्रद्धांजलि

सिकंदराराऊ।कारगिल विजय दिवस के पावन दिवस के अवसर पर व्यापरी नेता विपिन वार्ष्णेय एवं संयुक व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, अलीगढ़ के उद्योगपति ललित कुमार वार्ष्णेय ने अपने परिवार के साथ समुद्र तल से 15000 फीट की ऊँचाई पर स्थित रिठांगला बीर योध्दा स्मारक पर पहुँच कर देश के प्रथम परमवीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर शैतान सिंह और उनकी पूरी शहीद प्लाटून को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उसके उपरांत स्मारक के अधिकारियों व उनके सहयोगियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर कारगिल विजय दिवस की बधाई दी ।इस अवसर पर व्यापारी नेता विपिन वार्ष्णेय ने कहा कि हमारे देश में भारतीय जवानों की अनेक वीरगाथाएँ प्रचलित हैं। लेकिन कारगिल विजय दिवस के रूप में भारतीय जवानों ने अनूठी मिसाल प्रस्तुत की थी , वह बहुत ही अनूठी है।जयपाल चौहान ने कहा कि देश आज यदि सुरक्षित है तो वह भारतीय सेना की बजह से है।इस अवसर पर सभी भारतीय सेनिकों ने अपने स्वागत एवं सम्मान पर आभार व्यक्त किया व सभी को सुभकामनाएँ दी और अस्वस्त किया कि वे इसी तरह देश की सेवा करते रहेंगे ।पूर्व चेयरमैन वर्षा वार्ष्णेय ने इस अवसर पर सभी क़ा अभिनंदन किया। इस अबसर पर सेना की तरफ़ से श्री गुलाब चंद, हुकम चैन, धर्मपाल , फूल सिंह , रणजीत सिंह , गुलाब सिंह , हरीराम , धर्म सिंह , किरण सिंह, बीरेन्द्र सिंह, रामदेव , सूरजनाथ सिंह यादव आदि थे। अभिनंदन करने वालों में  सुशीला सिंह चौहान, आशा वार्ष्णेय , मेघा वार्ष्णेय, आयुषी वार्ष्णेय आदि थे।