Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य’ महोत्सव में मिली बिजली की जानकारी

उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य’ महोत्सव में मिली बिजली की जानकारी

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में केंद्रीय ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ‘उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य 2047’ के तत्वाधान में 25 जुलाई से 30 जुलाई, 2022 तक सप्ताह भर चलने वाले बिजली महोत्सव समारोहों की श्रृंखला में 27 जुलाई को उच्च प्राथमिक विद्यालय भदोखर, रायबरेली में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव व अधीक्षण अभियंता वाई एन राव ने दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम में 75 वर्षों में विद्युत के क्षेत्र में हुए उपलब्धियों जैसे-वन नेशन वन ग्रिड, रिन्यूवल एनर्जी, कंज्यूमर राइट एवं ग्रामीण विद्युतीकरण पर आधारित शॉर्ट फिल्म दिखाई गईं। साथ ही ऊर्जा पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया गया।
इसके अलावा कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम व लोकनृत्य आदि का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि  राव ने निर्बाध बिजली व उसके महत्व पर प्रकाश डाला और बिजली के क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि घर-घर बिजली पहुंचाना एक राष्ट्रीय अभियान है।
इस अवसर पर यूपीपीसीएल व एनटीपीसी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा गया।