Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जूते चप्पल की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान खाक

जूते चप्पल की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान खाक

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। शिवगढ़ थाना क्षेत्र भवानीगढ़ चौराहा स्थित जूते चप्पल जूते की दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका था। जानकारी अनुसार शिवगढ़ थाना क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहा स्थित रजबहा निकट शिवगढ़ निवासी छोटू की चप्पल जूते की दुकान है जो रोज की तरह शाम करीब 8 बजे दुकान बन्द करके घर चले गए। रात 9 बजे दुकान से तेजी से धुआं निकल रहा था एवं जूते चप्पल के जलने से उठती तेज गंध को लेकर पड़ोसी दुकानदारों को दुकान में आग लगने का अंदेशा हुआ तो पड़ोस के एक व्यापारी ने दुकान मालिक को फोन लगाया लेकिन फोन नहीं उठा तो व्यापारी उनके घर पहुंचा तो दुकानदार का भाई मुन्ना आया और जैसे ही उसने दुकान को खोला, आग की तेज लौ बाहर निकलने लगी, तब तक आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया था दुकान में रखा सारा सामान धू-धू कर जल चुका था। पड़ोस के धर्मेंद्र कुमार उर्फ कान्हा, अनिल कुमार वर्मा, बृजेश चौरसिया, अभिषेक गुप्ता, अंशू विश्वकर्मा, उमेश कुमार मनोज कुमार, मनोज वर्मा, वैभव उर्फ राजा, अंशुल चौरसिया, संदीप जायसवाल, मुनमुन सहित व्यापारियों की मदद से करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत से शिवगढ़ रजबहा के पानी से बाल्टियों की मदद से आग बुझाई गई। दुकान के मालिक छोटू ने बताया कि दुकान में करीब 4 लाख से अधिक का सामान था जो पूरा जलकर राख हो गया है।