चकिया, चंदौली। स्थानीय ब्लाक के ब्लाक मिशन प्रबंधक इकाई एनआरएलएम द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय के परिसर में बन्धन प्रेरणा कैंटीन खोला गया। गुरुवार की सुबह दस बजे जिलाधिकारी संजीव सिंह ने फीटा काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर जिलाधिकारी व सीएमओ ने कैंटीन से खरीदकर नाश्ता किया।शुभारंभ के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को सशक्त किया जा रहा हैं। आज महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं। बन्धन कैंटीन से चिकित्सालय में आए मरीजों को शुद्ध व कम रेट पर समान मिलेगा। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से लोहा मनवा रही हैं। आजिविका मिशन से महिलाएं आत्मनिर्भर होकर रही हैं।इस दौरान जिलाधिकारी व सीएमओ ने शुभारंभ के दौरान कैंटीन से खरीद कर नाश्ता किया। इस दौरान डीडीओ लक्ष्मण प्रसाद , सीएमओ वाईके बीडीओ रवींद्र यादव, सीएमएस सहित, एडीओ आईएसबी रामदरश, मैनेजर डिलशाद , समूह की अध्यक्ष मंजू सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी, समूह की महिलाएं मौजूद रहीं।