Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नरेगा द्वारा कराये जा रहे कार्यो को समयबद्ध ढंग से गुणवत्ता के साथ करे पूर्ण : डीएम

नरेगा द्वारा कराये जा रहे कार्यो को समयबद्ध ढंग से गुणवत्ता के साथ करे पूर्ण : डीएम

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बचत भवन सभागार में नरेगा सम्बन्धित कार्यो की समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी ने नरेगा योजनान्तर्गत विकास खण्डवार एवं ग्राम पंचायतों में कार्यो की प्रगति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने समस्त विकासखंड अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि नरेगा योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्यो में तेजी लाकर समयबद्ध ढंग से गुणवत्ता के साथ कार्यों को पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा नरेगा योजना में दिये गये लक्ष्यों को भी युद्ध स्तर पर पूर्ण करें।जिलाधिकारी ने बैठक में श्रम बजट के सापेक्ष भौतिक एवं वित्तीय प्रगति ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यों एवं इंगेज श्रमिक की स्थिति, मनरेगा अंतर्गत स्वयं सहायता समूह महिला मेट सम्बन्धित विवरण एवं मोबाइल एप, एनआरएलएम कार्यो, पोषण वाटिका, वृक्षारोपण, अमृत सरोवर आदि विकास एवं निर्माण कार्यो में जानकारी के उपरान्त विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, उपायुक्त मनरेगा, अपर जिला सूचना अधिकारी इंजेश सिंह सहित समस्त बीडीओ व एपीओ अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।